जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन पर 31 अगस्त तक लिफ्ट और एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी ) की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध हो जायेगी. चक्रधरपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम भास्कर ने बताया कि एस्केलेटर लगाने का कार्य अंतिम चरण में है. साल 2012 में रांची के साथ टाटानगर में एस्केलेटर लगाने का निर्णय लिया गया था. 15 अक्तूबर 2015 को रेल जीएम राधेश्याम ने एस्केलेटर और लिफ्ट कार्य का शिलान्यास किया. टाटा में एस्केलेटर लगाने का काम मई 2016 में पूरा होना था,
लेकिन कई कारणों से इसमें विलंब होता गया. 70 प्रतिशत कार्य पूरा :टाटानगर में एस्केलेटर लगाने का कार्य 70 फीसदी पूरा हो चुका है. अभी काम बंद है. अब इलेक्ट्रिक सेक्शन का काम होना है. प्लेटफॉर्म नंबर तीन में एस्केलेटर का काम लगभग पूर्णता की ओर है जबकि एक नंबर पर कार्य अभी शेष है.