21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मिनी ट्रक से फेंके गये गेहूं के सैंकड़ाें बोरे

सीसीटीवी फुटेज से होगा गेहूं फेंकने का खुलासा, जांच शुरू, अज्ञात पर एफआइआर दर्ज जमशेदपुर : सुवर्णरेखा नदी के किनारे एफसीआइ का गेहूं फेंकने के मामले में बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी कदमा, सोनारी व बिष्टुपुर के पणन पदाधिकारी अनिल ठाकुर के बयान पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गयी […]

सीसीटीवी फुटेज से होगा गेहूं फेंकने का खुलासा, जांच शुरू, अज्ञात पर एफआइआर दर्ज

जमशेदपुर : सुवर्णरेखा नदी के किनारे एफसीआइ का गेहूं फेंकने के मामले में बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी कदमा, सोनारी व बिष्टुपुर के पणन पदाधिकारी अनिल ठाकुर के बयान पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गयी है. वहीं दूसरी अोर नदी किनारे एफसीआइ का तीन से चार सौ बोरी सड़ा हुआ गेहूं फेंकने के मामले की जांच के लिए गठित पणन पदाधिकारी अनिल कुमार ठाकुर, साकची के एमअो अशोक सिंह अौर टेल्को के एमअो सुरेश गुप्ता द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है.
जानकारी मिल रही है कि तीन मिनी ट्रक से गेहूं का बोला फेंका गया था. यह बताया जा रहा है कि फेंका गया गेहूं सरायकेला-खरसावां जिले का है अौर एफसीआइ गोदाम से निकालने के बाद ट्रक को पुराना कोर्ट गोलचक्कर होते, मरीन ड्राइव, टोल ब्रिज होते हुए जाना था, लेकिन सड़े हुए गेहूं को बीच में ही सुवर्णरेखा नदी के किनारे फेंक दिया गया. एफसीआइ गोदाम से निकले ट्रक अौर पुराना कोर्ट गोलचक्कर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने से यह खुलासा होने की बात की जा रही है कि किस ट्रक से माल जा रहा था अौर फेंका गया.
साकची बाजार में किया गया बेचने का प्रयास. बुधवार को साकची बाजार में गेहूं को बेचन का प्रयास किया गया था. ज्यादा सड़ा होने के कारण कोई खरीदार तैयार नहीं हुआ. ज्यादा गंध देने के कारण बोरा को फेंकने का निर्णय लिया गया. जांच में यह बात सामने आ रही है कि इसमें साकची का एक व्यापारी भी संलिप्त है, जो गेहूं के कारोबार से जुड़ा है, जिसका संबंध बर्मामाइंस के एक व्यक्ति से है. बर्मामाइंस के रहने वाले व्यक्ति ने ही सरायकेला से गेहूं लाने के लिए 407 वाहन की व्यवस्था कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें