जमशेदपुर : सरकारी उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से निपटने एवं इंटर्नशिप के लिए तैयार की गयी कॉलेज-स्कूल की टैगिंग लिस्ट के खिलाफ एआइडीएसओ के बैनर तले बीएड के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को डीइओ ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने लिस्ट पर आपत्ति जतायी व नारेबाजी की. इसके बाद डीइओ आरकेपी सिंह से मिल कर ज्ञापन सौंपा. छात्रों का कहना था कि लिस्ट में कॉलेजों से दूर-दराज के स्कूल को जोड़ दिया गया है. इस तरह प्रशिक्षु अध्यापकों (छात्र-छात्रा) को इंटर्नशिप के लिए शहर व उनके घर से दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वे स्कूलों में पढ़ाने को तैयार हैं, परंतु अगर घाटशिला की छात्रा को पोटका या पटमदा भेजा जाये और जमशेदपुर के छात्र-छात्राओं को बहरागोड़ा या पटमदा भेजा जाये तो यह संभव नहीं है.
Advertisement
डीइओ ऑफिस पर बीएड छात्रों का प्रदर्शन
जमशेदपुर : सरकारी उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से निपटने एवं इंटर्नशिप के लिए तैयार की गयी कॉलेज-स्कूल की टैगिंग लिस्ट के खिलाफ एआइडीएसओ के बैनर तले बीएड के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को डीइओ ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने लिस्ट पर आपत्ति जतायी व नारेबाजी की. इसके बाद डीइओ आरकेपी सिंह […]
यह काफी खर्चीला भी होगा. अतः इंटर्नशिप के लिए नजदीकी स्कूलों में भेजा जाये, नहीं तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा. डीइओ श्री सिंह ने कहा कि उनकी ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं है कि छात्रों को दूर-दराज के स्कूल में न भेजा जाये, बल्कि यह कहा गया है कि छात्रों को अपने घर अथवा कॉलेज के नजदीकी क्षेत्र में भेजा जाये. इस संबंध में सभी कॉलेज के प्राचार्यों को पुन: पत्र लिखा जायेगा. प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन की जिला सचिव आशारानी पाल, उपाध्यक्ष सोहन महतो, कार्यालय सचिव रिंकी बंशीरियार, श्रीमंत बारीक, युधिष्ठिर कुमार, पूर्णिमा टुडू, गार्गी बक्शी, सनाह अनवर, निधि, एमन, प्रीति, लवली, नीतू कुमारी, सुनीता कुमारी, शताब्दी दत्ता, पूजा कुमारी, रानी कुमारी, डोमन महतो बलराम बेरा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement