अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने पूरी दुनिया एवं भारत में स्टील और रोल्स इंडस्ट्री के समक्ष वर्तमान चुनौतियों की जानकारी दी. उन्होंने कंपनी द्वारा किये जा रहे प्रयासों एवं प्रोमोटरों के सहयोग से जुड़ी बातें रखीं. कहा कि सारी कोशिशों के बाद भी कंपनी को भारी घाटा उठाना पड़ा है. कंपनी ने मई 2016 में अपने परिचालनों को निलंबित करते हुए वॉलंटरी सेपरेशन स्कीम लागू की थी और परिचालनों को बंद करने का आवदेन दिया था. इसके अलावा, कंपनी ने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016 के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल को भी आवेदन दिया था. एजीएम में वित्तीय वर्ष 2017 के लिए ऑडिट एनुअल अकाउंट्स की मंजूरी दी गयी. इसके अलावा डायरेक्टर के रूप में वीएसएन मूर्ति की पुनः नियुक्ति की गयी जबकि वैधानिक ऑडिटरों की नियुक्ति, सामग्रियों से संबंधित पार्टी ट्रांजेक्शनों की मंजूरी दी गयी. सभी एजेंडा आइटम पर चर्चा व निर्णय तथा शेयरधारकों से स्पष्टीकरण के बाद चेयरमैन ने कर्मचारियों एवं प्रोमोटरों समेत सभी स्टेकहोल्डरों को धन्यवाद दिया.
Advertisement
एजीएम: कर्मयों के विरोध व भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई वार्षिक आमसभा, टायो कर्मचारियों पर नहीं हुआ फैसला
जमशेदपुर: कर्मचारियों के विरोध और भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को गम्हरिया स्थित टायो रोल्स की 49वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) संपन्न हुई. हालांकि एजीएम में कर्मचारियों से संबंधित कोई भी फैसला नहीं लिया जा सका. रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित एजीएम की अध्यक्षता टायो रोल्स के चेयरमैन सह टाटा स्टील के प्रेसिडेंट […]
जमशेदपुर: कर्मचारियों के विरोध और भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को गम्हरिया स्थित टायो रोल्स की 49वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) संपन्न हुई. हालांकि एजीएम में कर्मचारियों से संबंधित कोई भी फैसला नहीं लिया जा सका. रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित एजीएम की अध्यक्षता टायो रोल्स के चेयरमैन सह टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन ने की.
अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने पूरी दुनिया एवं भारत में स्टील और रोल्स इंडस्ट्री के समक्ष वर्तमान चुनौतियों की जानकारी दी. उन्होंने कंपनी द्वारा किये जा रहे प्रयासों एवं प्रोमोटरों के सहयोग से जुड़ी बातें रखीं. कहा कि सारी कोशिशों के बाद भी कंपनी को भारी घाटा उठाना पड़ा है. कंपनी ने मई 2016 में अपने परिचालनों को निलंबित करते हुए वॉलंटरी सेपरेशन स्कीम लागू की थी और परिचालनों को बंद करने का आवदेन दिया था. इसके अलावा, कंपनी ने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016 के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल को भी आवेदन दिया था. एजीएम में वित्तीय वर्ष 2017 के लिए ऑडिट एनुअल अकाउंट्स की मंजूरी दी गयी. इसके अलावा डायरेक्टर के रूप में वीएसएन मूर्ति की पुनः नियुक्ति की गयी जबकि वैधानिक ऑडिटरों की नियुक्ति, सामग्रियों से संबंधित पार्टी ट्रांजेक्शनों की मंजूरी दी गयी. सभी एजेंडा आइटम पर चर्चा व निर्णय तथा शेयरधारकों से स्पष्टीकरण के बाद चेयरमैन ने कर्मचारियों एवं प्रोमोटरों समेत सभी स्टेकहोल्डरों को धन्यवाद दिया.
एजीएम के लिए पहली बार बंद हुआ रास्ता
टायो रोल्स के एजीएम को लेकर पहली बार रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस के सामने से आम लोगों की आवाजाही रोक दी गयी थी. इस दौरान जुबिली पार्क का रास्ता रोके जाने से परेशान लोग नाराज दिखे.
बंद था जुबिली पार्क का रास्ता
रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. यहां तक कि जुबिली पार्क जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था. करीब एक घंटे तक चली बैठक के दौरान बाहर आंदोलन होता रहा, लेकिन किसी को अंदर जाने नहीं दिया गया.
विरोध कर रहे कर्मचारियों को रोका गया
एजीएम के विरोध में सुबह दस बजे से ही टायो संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारी जुट गये थे. अजय शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों का बकाया वेतन, बोनस भुगतान समेत अन्य सुविधाओं की मांग करते हुए कर्मचारियों ने नारेबाजी की. कर्मचारी टायो रोल्स के बंद होने और 350 करोड़ रुपये तक का घाटा कैसे हो गया इसकी जांच की मांग कर रहे थे. नारेबाजी और विरोध कर रहे कर्मचारियों को रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस के जाने वाले रास्ते पर ही रोक दिया गया.
एसएसपी को मिली इंट्री
कर्मचारियों द्वारा आंदोलन किये जा रहे नारेबाजी के बीच कंपनी के अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा में एक ही सफारी गाड़ी से रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस लाया गया. इस दौरान एसएसपी अनूप टी मैथयू उस रास्ते से गुजरे तो सिर्फ उनकी इंट्री करायी गयी, बाकी किसी को उस रास्ते से जाने नहीं दिया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement