आदित्यपुर : समाज में महिलाओं की भागीदारी के बिना विकास संभव नहीं है. झारखंड की महिलाएं काफी मेहनती व ऊर्जावान हैं, लेकिन शिक्षित नहीं होने के कारण जागरूकता के अभाव में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाती हैं. उक्त बातें भाजपा महिला मोरचा की जिला कार्यसमिति की एसिया भवन में आयोजित पहली बैठक
में मुख्य अतिथि मीरा मुंडा ने कही. सतीश शर्मा ने कहा कि आज भी जागरूकता के अभाव में डायन प्रथा के नाम पर महिलाओं की मौतें हो रही है, जिसके रोकने की जरूरत है. मोरचा अध्यक्ष राजमनी देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का उदघाटन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया. बैठक का संचालन उषा पांडेय ने व धन्यवाद ज्ञापन अल्पना ने किया.