चाकुलिया में पुलिस को मिली सफलता
Advertisement
आकाश दस्ते का दो लैंड माइन कंटेनर बरामद
चाकुलिया में पुलिस को मिली सफलता जमशेदपुर : चाकुलिया के पाकुड़िया साेल पहाड़ से रविवार रात करीब नाै बजे पुलिस ने छापामारी कर दाे लैंडमाइन कंटेनर आैर अन्य नक्सल सामग्री जब्त की है. पुलिस ने बताया कि उक्त सामग्री आकाश दस्ते द्वारा रखी गयी थी. वरीय अधिकारियों के अनुसार देर रात तक सर्च अभियान चलेगा. […]
जमशेदपुर : चाकुलिया के पाकुड़िया साेल पहाड़ से रविवार रात करीब नाै बजे पुलिस ने छापामारी कर दाे लैंडमाइन कंटेनर आैर अन्य नक्सल सामग्री जब्त की है. पुलिस ने बताया कि उक्त सामग्री आकाश दस्ते द्वारा रखी गयी थी. वरीय अधिकारियों के अनुसार देर रात तक सर्च अभियान चलेगा. सूचना मिली थी कि नक्सलियों के प्रमुख नेता आकाश ने अपने
दस्ते का कुछ सामान पाकुड़िया सोल क्षेत्र में छुपाकर रखा हुआ है. इसके बाद एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के निर्देश पर एएसपी अॉपरेशन परमानंद झा के नेतृत्व में छापामारी की गयी, जिसमें धालभूमगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ शामिल थे. रात नाै बजे से छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी गयी. छापेमारी में वहां से कंटेनर के अलावा विस्फाेटक में इस्तेमाल किए जाने वाले पिलेट तार व दूसरे सामान बरामद किये गये हैं.
बड़ी वारदात की थी तैयारी : पुलिस के अनुसार आकाश दस्ते ने इस इलाके में एक गुफानुमा जगह में सामानों को छुपाकर रखा था. पुलिस सूत्राें ने बताया कि नक्सलियाें द्वारा उक्त विस्फाेटक काे किसी घटना काे अंजाम देने के उद्देश्य से वहां लाकर रखा गया था. पुलिस की गश्त तेज हाेने के कारण वे उसे किसी स्थान पर फिट नहीं कर पाये. इस बीच पुलिस काे सूचना मिल गयी और उसे बरामद कर बड़ी घटना को टाल दिया गया. सोमवार दिन को भी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement