मैसूर. इंटक के राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध, बोले जी संजीव रेड्डी
Advertisement
श्रम मंत्री का करेंगे बहिष्कार
मैसूर. इंटक के राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध, बोले जी संजीव रेड्डी सम्मेलन के दौरान भाजपा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया गया. जमशेदपुर : इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी ने कहा कि भाजपा सरकार इंटक को कमजोर करने की साजिश रच रही […]
सम्मेलन के दौरान भाजपा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया गया.
जमशेदपुर : इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी ने कहा कि भाजपा सरकार इंटक को कमजोर करने की साजिश रच रही है. इंटक को अब किसी बैठक तक में नहीं बुलाया जाता है. इस कारण इंटक अब केंद्रीय श्रम मंत्री का बहिष्कार करेगी. श्री रेड्डी शनिवार को मैसूर में आयोजित इंटक के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार इंटक की मान्यता ही खत्म करने की साजिश रच रही है. इसके खिलाफ हम लोग कोर्ट गये हुए हैं. फिलहाल न्यायिक मामले में खर्च हो रहे हैं. इसके लिए जरूरी है कि विभिन्न यूनियन द्वारा ज्यादा से ज्यादा चंदा दिया जाये, ताकि इस संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाया जा सके.
सम्मेलन के दौरान कई सारे फैसले लिये गये.
8 अगस्त को दिल्ली में केंद्र की नीतियों का विरोध : उन्होंने कहा कि एफडीआइ के माध्यम से रेलवे समेत कई सेक्टर में स्थायी कर्मचारियों की जगह अस्थायी बहाली की जा रही है, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा. इसके विरोध में 8 अगस्त को सारे यूनियनों के नेता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जुटेंगे और केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया जायेगा. इसके लिए अभी से ही मुहिम चलाने का अाह्वान किया गया है.
उपस्थित थे : टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष नितेश राज, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, शिखा चौधरी समेत अन्य नेता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement