30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी के कारण बच्ची ने स्कूल जाना छोड़ा

जमशेदपुर: डिमना रोड स्थित माउंट व्यू स्कूल में पढ़ने वाली एक ही परिवार की तीन छात्राएं चार-पांच युवकों की छेड़खानी व प्रताड़ना से परेशान होकर स्कूल छोड़ने का मन बना चुकी हैं. छात्राओं के पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. छेड़खानी से परेशान एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया […]

जमशेदपुर: डिमना रोड स्थित माउंट व्यू स्कूल में पढ़ने वाली एक ही परिवार की तीन छात्राएं चार-पांच युवकों की छेड़खानी व प्रताड़ना से परेशान होकर स्कूल छोड़ने का मन बना चुकी हैं. छात्राओं के पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. छेड़खानी से परेशान एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. अब युवक दो बहनों को उठाने की धमकी दे रहे हैं.

यह परिवार हिल व्यू कॉलोनी में रहता है. तीनों बच्चियों को लेकर पिता शुक्रवार को पिता एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी व्यथा सुनायी. उनके साथ बस्ती के कई लोग भी थे. एसएसपी की गैरमौजूदगी में ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार से मिलकर लोगों ने पूरी बात बतायी. एसपी से एमजीएम थाना प्रभारी को मामला दर्ज कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. इससे पूर्व पीड़ित परिवार एमजीएम थाना में आवेदन लेकर कार्रवाई के लिए कई दिन से दौड़ रहा है. भाजपा नेत्री प्रीति सिन्हा व अन्य लोग पीड़ित पिता को एसएसपी के पास लेकर पहुंचे थे.

जमीन हड़पना चाहते हैं. छेड़खानी का विरोध करने पर बच्चियों घर पर चार दिन पहले हमला बोला गया था. पथराव कर खिड़की के कांच तोड़ दिये थे. बच्चियों के पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. जिसमें कहा था कि आरोपी घर पर कब्जा करना चाहते हैं.
हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठाने का किया था प्रयास
तीनों बहनें एक साथ स्कूल आती-जाती थी. इस दौरान रास्ते में मोची राम सिंह सरदार का बेटा सुरेश सिंह सरदार, संतोष सिंह सरदार अपने दोस्त नीतीश चौधरी के साथ मिलकर तीनों बच्चियों से छेड़खानी करता था. अपशब्द बोलता था. कभी बाल तो कभी हाथ पकड़कर खींचता और बाइक पर बैठाने का प्रयास करता था. एक दिन युवकों को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तीनों फरार हो गये. इसका विरोध करने बच्चियों के पिता सुरेश के घर गये तो मारपीट की गयी. बाद में एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें