जमशेदपुर: शहर में इ-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके जरिये लोग अपना प्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और घर बैठे डाटा इंट्री भी की जा सकती है. इसके अलावा रजिस्ट्री का पेमेंट भी ऑनलाइन किया जा सकता है. यह प्रक्रिया पेमेंट गेटवे के जरिये अपनायी जा सकती है.
डीड राइटर व वकीलों को बतायी गयी प्रक्रिया. राज्य के रजिस्ट्री के एआइजी दीपेंद्रमणि ठाकुर ने डीड राइटरों के साथ बातचीत की. रजिस्ट्रार अशोक कुमार सिन्हा की देखरेख में 10 डीडराइटर और दस वकीलों को इस प्रक्रिया के इस्तेमाल के बारे में बताया गया. एआइजी दीपेंद्र मणि ठाकुर ने बताया कि इस सुविधा का इस्तेमाल कर लोग अपना समय और ऊर्जा बचा सकते हैं. इससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाया जा सकता है. साथ ही गलत दस्तावेजों का इस्तेमाल भी रुकेगा. इसके लिए लोगों को झारखंड रजिस्ट्रेशन विभाग के नेशनल पेमेंट सर्विसेज प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होगा.
प्रज्ञा केंद्रों समेत 50 स्थानों पर सुविधा उपलब्ध. राज्य सरकार की ओर से 50 स्थानों पर यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही जमशेदपुर सदर, पोटका, पटमदा, घाटशिला प्रज्ञा केंद्रों के अलावा हर थाना क्षेत्र में भी यह सुविधा दी गयी है.