टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि अरविंद पांडेय को मिली चार्जशीट वापस करा दी गयी है. सबकी साथ रायशुमारी के बाद ही कोई फैसला होगा. इंटक का यह अंदरूनी मामला है. सभी नेता साथ बैठकर रास्ता निकालेंगे.
Advertisement
अरविंद के स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं : रवि
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा है कि उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन का चुनाव लड़ चुके हैं. वे जीत भी चुके हैं. इसको लेकर इंटक परिवार में परेशानी नहीं होने दी जायेगी. अरविंद के स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करेंगे. इंटक के राष्ट्रीय सम्मेलन में इस […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा है कि उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन का चुनाव लड़ चुके हैं. वे जीत भी चुके हैं. इसको लेकर इंटक परिवार में परेशानी नहीं होने दी जायेगी. अरविंद के स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करेंगे. इंटक के राष्ट्रीय सम्मेलन में इस पर बातचीत करेंगे. कोशिश होगी कि यूनियन पदाधिकारी का सम्मान व स्वाभिमान भी बचा रहे, साथ ही इंटक परिवार में शांति बनी रहे. एक व दो जुलाई को होने वाले सम्मेलन में बातचीत कर सम्मानजनक रास्ता निकाला जायेगा.
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि अरविंद पांडेय को मिली चार्जशीट वापस करा दी गयी है. सबकी साथ रायशुमारी के बाद ही कोई फैसला होगा. इंटक का यह अंदरूनी मामला है. सभी नेता साथ बैठकर रास्ता निकालेंगे.
अध्यक्ष जो तय करेंगे, वह मान्य : उपाध्यक्ष
अरविंद पांडेय ने बताया कि अध्यक्ष जो तय करेंगे, वह होगा. अध्यक्ष ने कहा है कि इंटक की मीटिंग में तय होगा तो वही होगा. हम इंटक से बाहर नहीं हैं.
अरविंद अध्यक्ष चुने ही नहीं गये : महामंत्री
टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राजू टुडू ने कहा है कि अरविंद पांडेय को अध्यक्ष चुना नहीं गया था. वे जबरदस्ती पदाधिकारी बन बैठे हैं. हमेशा से इस मामले में आर रवि प्रसाद का ही नाम सामने आया था. बाद में अरविंद पांडेय को आगे कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement