दुर्घटना के बाद अंतिम सांसें गिन रही पत्नी ने निगरानी इंस्पेक्टर से पूछा था-
Advertisement
रउवा कहवां बानी, इ का हो गइल
दुर्घटना के बाद अंतिम सांसें गिन रही पत्नी ने निगरानी इंस्पेक्टर से पूछा था- निगरानी इंस्पेक्टर की पत्नी और बड़े भाई की एक साथ निकली अंतिम यात्रा जमशेदपुर : रउवा कहवां बानी. ठीक बानी कि ना. अचानक से इ का हो गइल. हमरा कुछ दिखत नइखे. इतना कहते हुए विमला बेहोश हो गयी. मुझे लगा […]
निगरानी इंस्पेक्टर की पत्नी और बड़े भाई की एक साथ निकली अंतिम यात्रा
जमशेदपुर : रउवा कहवां बानी. ठीक बानी कि ना. अचानक से इ का हो गइल. हमरा कुछ दिखत नइखे. इतना कहते हुए विमला बेहोश हो गयी. मुझे लगा कि उसकी सांस चल रही है. लेकिन, शायद यही हमलोगों की अंतिम बातचीत थी. बाद में मुझे जानकारी मिली की मेरे बड़े भाई योगेंद्र दूबे और पत्नी दोनों हमेशा के लिए हमें छोड़ कर चले गये. मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया. उक्त बातें स्वर्ण रेखा बर्निंग घाट पर रुंधे गले से निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर जीतेंद्र दुबे ने बातचीत के दौरान कहीं.
श्री दुबे ने बताया कि जहां पर घटना हुई वहां सड़क वन वे ही है. दोनों ओर से गाडियां आ जा रही थीं. उसी दौरान अचानक सिलिंडर लदे ट्रक ने रांग साइड से आकर धक्का मार दी. दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज थी. इस कारण इतनी बड़ी घटना हो गयी. इंस्पेक्टर दुबे ने बताया कि मेरे भाई योगेंद्र दुबे की मौके पर ही मौत हो गयी, लेकिन पत्नी की सांसे चलता देख कर हिम्मत कर उसे गाड़ी से बाहर निकाला. गाड़ी का स्पोर्ट लेकर उसे बैठाया और दो मिनट बातचीत की. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी. एक साथ निकली भाई व पत्नी की शव यात्रा.
गुरुवार को बारीडीह विद्यापति नगर से निगरानी इंस्पेक्टर की पत्नी विमला देवी और बड़े भाई योगेंद्र दूबे की एक साथ शव यात्रा निकली. सुबह दोनों शव को टीएमएच से उनके आवास पर लाया गया. इस दौरान निगरानी विभाग के पदाधिकारी भी जीतेंद्र दूबे को भी कुछ घंटों के लिए डिस्चार्ज कर उनके आवास पर लेकर आये. यहां उन्होंने पत्नी और बड़े भाई का अंतिम दर्शन किया. उसके बाद तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें वहां से हटा दिया गया. घर पर शव आने के साथ ही परिवार के लोग चित्कार मार कर रोने लगे.
परिवार के लोगों को संभालने में आसपास के लोग भी खुद को रोक नहीं पा रहे थे.निगरानी विभाग के डीएसपी और पदाधिकारी पहुंचे. निगरानी विभाग के डीएसपी अमर कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर सुनील चौधरी , सिदगोड़ा थाना प्रभारी फुलन नाथ सहित कई पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र दुबे के घर पहुंचे. अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद जितेंद्र दुबे को पुन: टीएमएच में भर्ती कर दिया गया. धूमधाम से करना चाहती थी बेटी की शादी. इंस्पेक्टर दुबे ने बताया कि विमला बेटी दीपा मीनाक्षी की शादी धूमधाम से करना चाहती थी. बार बार घर में बेटी की शादी को लेकर चर्चा करती थी. कहती थी एक ही बेटी है. उसकी शादी धूमधाम से करनी है. जितेंद्र दुबे को एक बेटी और दो बेटा है. बड़ा बेटा पीयूष बेंगलुरु में काम करता है और छोटा बेटा राहुल एमबीए करने कोलकाता जाने वाला है. बुधवार को रांची के बुंडु थाना क्षेत्र के तुंचु गांव के समीप एनएच-33 पर सड़क हादसे में निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर जीतेंद्र दुबे की पत्नी और उनके बड़े भाई योगेंद्र दुबे की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement