पुलिस एसोसिएशन चुनाव. कुल 590 वोटर में से 467 ने किया मतदान, 47 मत हुए रद्द
Advertisement
बुधराम उरांव गुट ने मारी बाजी
पुलिस एसोसिएशन चुनाव. कुल 590 वोटर में से 467 ने किया मतदान, 47 मत हुए रद्द सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ चुनाव का कार्य, तीसरा खेमा से सचिव पद को छोड़कर चार उम्मीदवार पीछे हटे जमशेदपुर : जिला पुलिस एसोसिएशन के चुनाव रविवार को साकची थाना के सीसीआर कैंपस में संपन्न हुअा. चुनाव […]
सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ चुनाव का कार्य, तीसरा खेमा से सचिव पद को छोड़कर चार उम्मीदवार पीछे हटे
जमशेदपुर : जिला पुलिस एसोसिएशन के चुनाव रविवार को साकची थाना के सीसीआर कैंपस में संपन्न हुअा. चुनाव में अध्यक्ष बुधराम उरांव गुट के उम्मीदवारों ने सभी पदों पर भारी मतो से विजयी हासिल कर ली है. चुनाव में तीन खेमा से अध्यक्ष समेत पांच पदों पर शनिवार की देर शाम तक 15 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन रविवार को चुनाव में नामांकन के दौरान तीसरे खेमा से सचिव पद के उम्मीदवार को छोड़कर अन्य सभी पदों के उम्मीदवार चुनाव के मैदान से पीछे हट गये.
अध्यक्ष बुधराम उरांव को 262 मत मिले, जबकि नारायण सिंह को 194 मत मिले, उपाध्यक्ष में शिव शंकर राम को 265, विरोधी खेमा के अशोक कुमार को 194, सचिव पर संतोष कुमार महतो को 296 मत, अवधेश कुमार को 144 और सोहर सिंह को 13 मत मिले. कोपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह को 268 मत मिले, जबकि उनके विरोध गुट के संजीव शर्मा को 192 मत मिले. इसी तरह संयुक्त सचिव के पद पर विजयी गोपाल पांडेय को 277 मत मिले, विरोध खेमा के अखिलेश चौबे को 181 मत मिले. कुल 47 मत रद्द किये गये. चुनाव अधिकारियों ने सभी को प्रमाण पत्र वितरित किया. चुनाव जीतने के बाद कुछ थानेदार भी पहुंचे और उन्होंने विजयी टीम को बधाई दी. इसके बाद विजयी टीम के सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी.
चुनाव परिणाम आने के बाद मैदान छाेड़ने लगे. पुलिस एसोसिएशन के चुनाव के परिणाम आने के बाद एक के एक हारने वाले उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ना शुरू कर दिया था. अंतिम तक चुनाव परिणाम आने पर उम्मीदवारों को छोड़कर कुछ की संख्या में समर्थक नजर आ रहे थे, लेकिन चुनाव में विजयी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कुछ और समर्थक पहुंच गये और माहौल जश्न का हो गया. सभी को चुनाव पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र वितरित किया.
सुबह 11 बजे से शाम पौने पांच बजे तक हुई वोटिंग
पुलिस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सुबह आठ बजे से उम्मीवार पहुंचने शुरू हो गये थे. नौ बजे के लगभग चुनाव के लिए नियुक्त किये गये प्रवेक्षक चांडिल थानेदार आदिकांत महतो, धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह और चाईबासा के रामकृष्ण मुर्मू ने सीसीआर पहुंचे. चुनाव चुनाव स्थल पर सभी बिंदू और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए साढ़े नौ बजे से चुनाव कार्य आरंभ हुआ. पहले उम्मीदवारों का नामांकन लिया गया. दो खेमा ने पांचो पदों के लिए परचा भरा.
तीसरे खेमा से सचिव पद के लिए परचा भरा गया. तीनों प्रर्यवेक्षक की अनुमति से वैलेट पेपर तैयार कर सुबह 11 बजे से मतदान का काम शुरू कराया गया. कुल 590 वोटरों में से 467 वोटरों ने मतदान किया. शाम पौने पांच बजे तक मतदान चला. सवा पांच बजे से मतगणना का काम शुरु किया गया. पहले कोषाध्यक्ष की गिनती शुरू हुई. उसके बाद फिर संयुक्त सचिव, सचिव, उपाध्यक्ष और अंत में अध्यक्ष पद की गिनती हुई.
काम करने वाली टीम को जिताया है : बुधराम
पुलिस एसोसिएशन का चुनाव जीतने के बाद अध्यक्ष बुधराम उरांव ने कहा कि सभी ने काम करने वाली टीम को जिताया है. चुनाव से पूर्व उन्होंने जो एजेंडा अपने वोटरों के समक्ष रखा, उसे धरातल पर लाने का काम किया जायेगा. वह प्रयास करेंगे कि सभी को साथ लेकर पुलिस हित में हर काम को किया जाये. उन्होंने जीत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.
वादा को पूरा करना पहली प्राथमिकता : संतोष
पुलिस एसोसिएशन के चुनाव में सचिव पर विजयी संतोष महतो ने कहा कि वे चुनाव से पूर्व किये गये वादों को निभायेंगे. उनकी टीम भी इसी उद्देश्य से चुनाव लड़ रही थी. पुराने लोगों से भी विचार-विमर्श कर बेहतर काम करने की दिशा में कार्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement