17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन : 11 कमेटी मेंबर के लिए चुनाव आज, तीन दंडाधिकारी नियुक्त, शाम तक घोषित होगा परिणाम

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के 11 कमेटी मेंबरो के लिए उपचुनाव शनिवार को होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह और चुनाव कमेटी के सदस्यों ने तैयारियों का जायजा लिया तथा मतदान केंद्रों को देखा. इस दौरान उनके साथ एचआर विभाग के अधिकारी भी थे. एसके सिंह […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के 11 कमेटी मेंबरो के लिए उपचुनाव शनिवार को होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह और चुनाव कमेटी के सदस्यों ने तैयारियों का जायजा लिया तथा मतदान केंद्रों को देखा. इस दौरान उनके साथ एचआर विभाग के अधिकारी भी थे. एसके सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा.

उसके बाद यूनियन में मतगणना होगी. परिणाम देर शाम तक आ जायेगा. इसी दिन विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तीन दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. इधर, प्रत्याशियों ने अपने-अपने विभाग में प्रचार किया. हालांकि 11 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर पहले कयास लगाये जा रहे थे कि एक साल के लिए कोई भी चुनाव लड़ने सामने नहीं आयेगा. लेकिन हर सीट पर दावेदारी पेश हुई और हर जगह चुनाव हो रहा है. सारे विभागों में कांटे की टक्कर है.

कोई भी ऐसा सीट नहीं है जिसमें निर्विरोध निर्वाचन की संभावना बनी हो. कुछ प्रत्याशी को विपक्ष का तो कुछ को सत्ता पक्ष के लोगों का समर्थन प्राप्त है. हालांकि यूनियन का कोई पदाधिकारी खुल कर किसी के पक्ष में सामने नहीं आया है.

कहां किसका मतदान
स्टीलेनियम हॉल-कोक ओवेंस, इलेक्ट्रिकल टीएंडडी, सर्विसेज पूल, सरप्लस पूल, एमएसजी मैकेनिकल
विभागवार-एमएसजी मैकेनिकल, ट्यूब डिवीजन, मर्चेंट मिल, एलडी वन, एचएसएम, सीआरएम, सप्लाइ चेन मैनेजमेंट, सिंटर प्लांट 1.
विभाग और प्रत्याशी
एमएसजी मैकेनिकल
(प्रत्याशी 5, कुल मतदाता 233 ) :
रंजन कुमार राकेश, शैलेंद्र कुमार, आनंद कुमार सिंह, एसपी मनिक, योगेंद्र सिंह
सिंटर प्लांट 1
(प्रत्याशी 5, मतदाता 67 ) : अरुण कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार, आरके सिंह, जुगल जोना, एलपी महतो
सप्लाइ चेन मैनेजमेंट (प्रत्याशी 2, मतदाता 171 ) : एम रवि कुमार, यूके सिंह
सीआरएम
( प्रत्याशी 4, मतदाता 57) : अजय कुमार सिंह, समीर रंजन मुखर्जी, मनोज कुमार बेहरा
संदीप कुमार बेहरा
एचएसएम (प्रत्याशी 5 , मतदाता 48 ) : एसएस सिंह, केके सिंह, एससीएस रेड्डी, एनवी रामा राव, आरपी महतो
सर्विसेज पूल(प्रत्याशी 4, मतदाता 47 ) : संजय कुमार सिंह, प्रदीप सरकार, गोपाल मुर्मू , पीएन मिश्रा,
सरप्लस पूल
(प्रत्याशी 2, मतदाता 100)
: राम सुंदर, गुरु चरण
एलडी वन
( प्रत्याशी 3, कुल मतदाता 104 )
: अशोक कुमार, युद्धिष्ठिर चंद्र, राकेश कुमार
मर्चेंट मिल
(प्रत्याशी 5, मतदाता 46)
: केएन झा, रामाश्रय सिंह, मो फारूक अहमद, शाहदेव महतो, योंगेद्र सिंह
एमइडी इलेक्ट्रिकल टीएंडडी (प्रत्याशी 4, मतदाता 74 )
: माहताब आलम, पवन प्रकाश, राकेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह
ट्यूब डिवीजन
(प्रत्याशी 2, मतदाता 57 )
: मनोज कुमार मिश्रा, आरके पांडेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें