28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गदड़ा की युवती की संदिग्ध गतिविधि देख बनाया बंधक

जमशेदपुर: एनएच-33 स्थित बिग बाजार के पास तीन स्कूली बच्चियों को चोरी कर ले जाने के संदेह में कुमरुप के लोगों ने बुधवार को गदड़ा की युवती को पकड़ा और उसे उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कमरे में बंधक बना लिया. सूचना पाकर डीएसपी पटमदा अजय केरकेट्टा और केएन मिश्रा पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने युवती को […]

जमशेदपुर: एनएच-33 स्थित बिग बाजार के पास तीन स्कूली बच्चियों को चोरी कर ले जाने के संदेह में कुमरुप के लोगों ने बुधवार को गदड़ा की युवती को पकड़ा और उसे उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कमरे में बंधक बना लिया. सूचना पाकर डीएसपी पटमदा अजय केरकेट्टा और केएन मिश्रा पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने युवती को वहां से मुक्त कराया और उसे मानगो थाना ले गये. पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि तीन बच्चियों को लेकर वह एक इंस्टीट्यूट के बारे में पता लगा रही थी.

इसी दौरान बच्चियों के परिजन व स्थानीय लोगों ने उस पर संदेह जताते हुए पकड़ लिया. हालांकि पुलिस ने छानबीन के बाद युवती को छोड़ दिया. युवती का नाम पुष्पा पूर्ति है और वह गदड़ा की रहने वाली है. उसने गोलमुरी एबीएम कॉलेज से एक वर्ष पूर्व इंटर की परीक्षा पास की है.

कंप्यूटर की ट्रेनिंग के लिए चल रही काउंसिंलिंग में भाग लेने आयी थी. जानकारी के मुताबिक पुष्पा पूर्ति दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत पारडीह में चलने वाले कंप्यूटर संस्थान में ट्रेनिंग लेने के लिए बिग बाजार के पास सुबह 10 बजे पहुंची थी. इंस्टीट्यूट का पता नहीं चलने पर वह भटकते हुए कुमरुम बस्ती स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंची. वहां दो शिक्षिका और तीन बच्चियां थीं. पुष्पा ने जब इंस्टीट्यूट का पता पूछा तो शिक्षिका ने तीनों बच्चियों को घर जाते समय युवती (पुष्पा) को इंस्टीट्यूट तक पहुंचाने की बात कही. बच्चियों को लेकर पुष्पा स्कूल से कुमरुम बस्ती गयी. वहां बच्चियों ने जिस कंप्यूटर सेंटर को दिखाया, वह दूसरा सेंटर था. इसके बाद पुष्पा बच्चियों को अपने घर जाने की बात कह कर बिग बाजार की ओर जाने लगी. इसी दौरान बच्चियों के परिजन व स्थानीय लोगों ने युवती को बच्चियों से बात करते और साथ जाते देखा था. युवती की गतिविधियों पर संदेह जताते हुए लोगों ने युवती को पकड़ा और फिर स्कूल ले जाकर बंधक बना लिया.
स्कूल की शिक्षिका के कहने पर तीन बच्चियां गदड़ा की युवती को इंस्टीट्यूट दिखाने ले जा रही थीं. इस बीच गलतफहमी में लोगों ने युवती को पकड़ लिया. जांच में सच्चाई सामने आने के बाद युवती को छोड़ दिया गया.
केएन मिश्रा, डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें