जमशेदपुर: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में युवक-युवतियों का जाति, आवासीय अौर आय प्रमाण पत्र घर बैठे बनेगा. इसके लिए पंचायत स्वयं सेवक घर-घर जाकर इच्छुक से आवेदन प्राप्त करेंगे अौर प्रज्ञा केंद्र में जमा करेंगे. प्रमाण पत्र निर्गत होने के बाद आवेदक को प्रदान करेंगे. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 14 जून से शुरू होना था, लेकिन इसे दो-तीन दिनों बाद से शुरू किया जायेगा.
ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की. वीडियो कांफ्रेसिंग में डीडीसी सूरज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रेमतोष चौबे मौजूद थे. प्रधान सचिव ने पंचायत स्वयंसेवकों को मिले दायित्व को जिम्मेदारी पूर्वक करने कहा.