21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच की छह पंचायतें होंगी अवैध शराब मुक्त

बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में सर्वसम्मति जमशेदपुर : बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मासिक समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रथम चरण में बागबेड़ा एवं हाइ-वे क्षेत्र के सभी छह पंचायतों (देवघर, पिपला, दालापानी, दलदली, पलाशबनी, बेको) को अवैध शराब मुक्त किया जायेगा. जबकि दूसरे चरण में करनडीह, सुंदरनगर से […]

बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में सर्वसम्मति

जमशेदपुर : बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मासिक समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रथम चरण में बागबेड़ा एवं हाइ-वे क्षेत्र के सभी छह पंचायतों (देवघर, पिपला, दालापानी, दलदली, पलाशबनी, बेको) को अवैध शराब मुक्त किया जायेगा. जबकि दूसरे चरण में करनडीह, सुंदरनगर से लेकर गदड़ा-गोविंदपुर आदि इलाकों में चल रहे अवैध शराब कारोबार को बंद कराया जायेगा. जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय पंचायत समिति भवन सभागार में अध्यक्ष रामसिंह मुंडा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में जमशेदपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा के अलावा जनहित की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ जनता तक पहुंचाने का दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया गया.
बीस सूत्री कमेटी के अध्यक्ष रामसिंह मुंडा ने कहा कि शहर से सटे पंचायत क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. अवैध शराब की वजह से गरीब परिवार उजड़ रहें है. कमाई का अधिकांश हिस्सा शराब पर खर्च हो जाता है. बच्चों का भविष्य बरबाद हो रहा है. बैठक में बीडीओ पारूल सिंह, दीपक निषाद, नीरज सिंह, प्रमिला साहू, भगीरथी, अभिषेक, आनंद समेत पेयजल विभाग आदि के प्रतिनिधि मौजूद थे.
कम मजदूरी देने वालों को काली सूची में डालें
रामसिंह मुंडा ने श्रमिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को कहा कि जमशेदपुर के असंगठित मजदूरों को उनका उचित मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करायी जाये. इसके लिए जांच टीम बने. कम मजदूरी देने वाले वेंडरों को काली सूची में डाला जाये. मनरेगा मजदूरों के साथ-साथ पंचायत क्षेत्रों के मजदूरों का जॉब कार्ड बना कर अधिक से अधिक मजदूरों को सरकारी सहायता दिलायी जाये. प्रखंड कृषि विभाग से लैंपस के माध्यम से खाद्य एवं बीज समय पर किसानों को देने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें