पहले युवक और फिर युवतियों की लिए दौड़ करायी गयी. मौके पर चाइबासा एसपी अनीश गुप्ता भी मौजूद थे. एसपी ने बताया कि गुरुवार से शुरू हुई बहाली प्रक्रिया में करीब 4104 प्रतिभागी शामिल हुए है. पहले दिन गुरुवार को 1 से 800 चेस्ट नंबर तक के प्रतिभागियों को शामिल किया गया है. हर दिन एक हजार युवक-युवतियों की बहाली की प्रक्रिया करायी जायेगी. उसके बाद पास प्रतिभागियों को लिखित परीक्षा में शामिल किया जायेगा. इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम के डीएसपी मुख्यालय वन केएन मिश्रा, पुलिस लाइन के मेजर राजीव कुमार, सार्जेंट पीयुष कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
सहायक पुलिस के लिए 800 ने लगायी दौड़
जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को चाईबासा जिला के लिए सहायक पुलिस बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई. बहाली के पहले दिन कुल 800 प्रतिभागियों ने दौड़ लगायी. इसमें 15 प्रतिशत युवतियां भी शामिल थी. पश्चिमी सिंहभूम जिला के अलग-अलग गांव और नक्सल प्रभावित इलाकाें से युवक-युवतियां सहायक पुलिस की बहाली के लिए गोलमुरी […]
जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को चाईबासा जिला के लिए सहायक पुलिस बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई. बहाली के पहले दिन कुल 800 प्रतिभागियों ने दौड़ लगायी. इसमें 15 प्रतिशत युवतियां भी शामिल थी. पश्चिमी सिंहभूम जिला के अलग-अलग गांव और नक्सल प्रभावित इलाकाें से युवक-युवतियां सहायक पुलिस की बहाली के लिए गोलमुरी पुलिस लाइन पहुंची थी.
नंगे पैर दौड़े कई अभ्यार्थी. सहायक पुलिस की बहाली के दौरान मैदान में उतरे प्रतिभागियों का जोश पूरे उफान पर नजर आया. कई युवक- युवतियाें ने नंगे पैर ही दौड़ लगायी और परीक्षा पास भी की. ग्रामीण इलाकों से आये प्रतिभागियों ने बताया कि उन्हें नंगे पैर दौड़ने की आदत है इसलिए खाली पैर ही दौड़ने का फैसला लिया. जवान घूम-घूम कर दे रहे थे पानी. बहाली में आये परीक्षार्थियों को गर्मी से कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस के जवान घूम-घूम कर पानी दे रहे थे. ज्यादा परेशानी होने पर परीक्षार्थियों को ग्लूकोज वाटर भी दिया जा रहा था ताकि वह बेहोश नहीं हो. दौड़ पूरा करने के बाद भी प्रतिभागियों को कई प्रकार की सलाह भी दी जा रही थी.
35 मिनट में मैदान के लगाये साढ़े 12 चक्कर
प्रतिभागियों में युवकों के लिए 35 मिनट में गोलमुरी पुलिस लाइन मैदान के साढ़े 12 चक्कर व युवतियों के लिए 20 मिनट में 6 चक्कर लगाने की अर्हता तय की गयी थी. युवकों ने साढ़े 12 चक्कर की दौड़ 27-28 मिनट में यानि निर्धारित समय से पूर्व ही पूरी कर ली. हर चक्कर पूरा होने पर माइक द्वारा इसकी जानकारी दी जा रही थी. पुलिस के जवान प्रतिभागियों को उत्साहित भी कर रहे थे. दौड़ में लड़कियाें का प्रदर्शन भी ठीक रहा. दौड़ में पास होने वाले परीक्षार्थियों का मेडिकल और हाइट-चेस्ट की जांच की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement