जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाये जाने के डेढ़ माह बाद सड़क किनारे फिर से दुकानें सजने लगी हैं. गुदड़ी बाजार मोड़ से बर्मामांइस की तरफ ओवरब्रिज होकर जाने वाली सड़क और संकटा सिंह पेट्रोल पंप की दीवार की तरफ से ट्रैफिक कॉलोनी जाने वाले रास्ते में सब्जी के साथ ही अन्य दुकानें लगने से फिर जाम लगाने लगा है. इससे रोज परेशानी होती है.
Advertisement
अफसरों ने मूंद ली आंख, फुटपाथ पर सजा बाजार
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाये जाने के डेढ़ माह बाद सड़क किनारे फिर से दुकानें सजने लगी हैं. गुदड़ी बाजार मोड़ से बर्मामांइस की तरफ ओवरब्रिज होकर जाने वाली सड़क और संकटा सिंह पेट्रोल पंप की दीवार की तरफ से ट्रैफिक कॉलोनी जाने वाले रास्ते में सब्जी के साथ ही अन्य दुकानें […]
शाम में पैदल चलना मुश्किल
टाटानगर स्टेशन पर ट्रेनों के आने के बाद और शाम के समय इस सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. एक साथ वाहनों का लोड बढ़ने से पुल पर लंबा जाम लग जाता है. जाम लगने के बाद संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास बेरियर लगा ट्रैफिक पुलिस सड़क को ब्लॉक कर देती है. वाहन चालक पंप के बजाय प्रदीप मिश्रा चौक से मुड़ बर्मामाइंस की तरफ जाने के लिए विवश होते हैं.
ओवरब्रिज बना ऑटो स्टैंड
पुल के ऊपर मोड़ पर ही ऑटो चालक स्थायी तौर पर स्टैंड बना लिये हैं. ऑटो की पार्किंग सड़क पर आड़े तिरछे होने से जाम लगता है. संकीर्ण सड़क पर दुकान लगने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क किनारे लगने वाली दुकानों में ज्यादातर ग्राहक अपने वाहनों की पार्किंग सड़क पर करते हैं. वाहन सड़क पर ही पार्क रहते हैं. इससे जाम लगता है.
रेलवे व पुलिस का दावा फेल
रेल अधिकारियों, आरपीएफ व पुलिस का दावा था कि अब स्टेशन रोड पर दुकानें नहीं लगेंगी. लेकिन अतिक्रमण होने के बाद रेलवे, आरपीएफ और पुलिस चुप्पी साधे हुए है.
नहीं हटाया गया मलवा
स्टेशन ओवरब्रिज होकर जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण हटाने के डेढ़ माह बाद भी रेलवे की ओर से मलवा नहीं हटाया गया है.
एक्ट में संशोधन मान्य नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement