जमशेदपुर : आयकर विभाग ने एक अप्रैल 2017 के बाद नकद दाे लाख रुपये से अधिक के लेन-देन करने के जमशेदपुर में 70 से अधिक मामले पकड़े हैं. 15 जून के बाद ऐसे लाेगाें के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी. विभाग के सभी सर्किलाें ने ऐसे मामलाें की समीक्षा शुरू कर दी है. अधिकारियाें के मुताबिक सर्किलाें में मैन पावर की कमी के कारण बाहरी कार्रवाई कुछ कम हाे रही हैं. आयकर विभाग ने साफ कर दिया था कि एक अप्रैल से जारी नये नियमाें के अनुसार दाे लाख या इससे अधिक की रकम कैश में लेनेवालाें काे 100 फीसदी पेनाल्टी देनी हाेगी. जितनी रकम नकद में ली जायेगी,
उतनी राशि पेनाल्टी में चुकानी हाेगी. विभागीय अधिकारियाें के मुताबिक सरकार ने फाइनांस एक्ट 2017 में इस बात का प्राेविजन किया है कि दाे लाख से अधिक का नकद लेन-देन नहीं हाेगा. नाेटबंदी के बाद सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण याेजना लांच की थी, इसके तहत ब्लैक मनी रखनेवालाें ने 50 फीसदी टैक्स-पेनाल्टी देकर बाकी रकम काे ह्वाइट किया था.