आग निकलने से ग्रामीण हैं भयभीत
Advertisement
केडीएच खदान से निकल रहा है धुआं, आग भी
आग निकलने से ग्रामीण हैं भयभीत खलारी : केडीएच परियोजना के जेहलीटांड़ स्थित कोयला खदान से एक बार फिर धुआं निकलने लगा है. धुआं के साथ आग की लपट भी दिख रही है. इसके चलते जेहलीटांड़ के ग्रामीण अनहोनी को लेकर भयभीत हैं. यह आग व धुआं नरेश गंझू के घर के पास से निकल […]
खलारी : केडीएच परियोजना के जेहलीटांड़ स्थित कोयला खदान से एक बार फिर धुआं निकलने लगा है. धुआं के साथ आग की लपट भी दिख रही है. इसके चलते जेहलीटांड़ के ग्रामीण अनहोनी को लेकर भयभीत हैं. यह आग व धुआं नरेश गंझू के घर के पास से निकल रहा है. इससे नाराज ग्रामीणों ने शाम में केडीएच परियोजना खदान का काम बंद करा दिया. इससे पहले भी धुआं निकलने से भयभीत ग्रामीणों ने केडीएच खदान का काम बंद करवाया था.
प्रबंधन ने इसे ठीक करने का आश्वासन दिया था. नरेश गंझू ने बताया कि कुछ दिन ठीक रहा, लेकिन फिर से धुआं निकलने लगा है. कहा कि सीसीएल प्रबंधन यहां से उन्हें विस्थापित भी नहीं कर रहा है. यहां पूर्व में भूमिगत खदान चल चुका है, जिसके कारण नीचे आग लगी हुई है. भूमिगत खदान से कोयला निकाल कर नीचे खाली छोड़ दिया गया है, जबकि कोयला निकाल कर वहां नियमानुकूल बालू भरना होता है. अब बंद पड़े भूमिगत खदान के उपर केडीएच ओपेन कास्ट माइन का काम हो रहा है. इसके चलते नीचे से आग व धुआं निकलते रहता है. हाल ही एक बोरिंग से धुआं निकलने लगा था. जेहलीटांड़ में झरिया जैसी घटना होने की संभावना प्रबल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement