बरकट्ठा : बरकट्ठा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. पुलिस ने बगोदर की ओर से आ रही 407 पिकअप वैन (जेएच-10इ-8024) में लदी 108 पेटी अंगरेजी शराब बरामद की है.
पुलिस ने गाडी में लदी आरएस फुल की आठ पेटी, आरएस हाफ की 38 पेटी, आरएस नीव की नौ पेटी, इम्प्रीयर ब्लू व रॉयल स्टैग कंपनी की शराब जब्त की है. पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी चालक मो जसीम अंसारी (पिता-यासीन अंसारी) ग्राम जोडापोखर, धनबाद को निवासी को गिरफ्तार किया़ चालक ने पुलिस के समक्ष बताया की शराब का कारोबार बगोदर के संजीत सिंह नामक व्यक्ति करता है. वाहन चौपारण जा रहा था. इस बाबत बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 103/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं चालक जसीम अंसारी को हजारीबाग जेल भेज दिया गया.