19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग कर्जन ग्राउंड में जीर्णोद्धार का काम शुरू

हजारीबाग: हजारीबाग स्थित कर्जन ग्राउंड स्टेडियम का जीर्णोद्धार का काम शुरू हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से कंकड से भरे मैदान को मिट्टी से भरा जायेगा और समतल किया जायेगा. स्टेडियम में चहारदीवारी मरम्मती का काम जारी है. योजना पर करीब 29 लाख रुपये का खर्च आयेगा. इधर, स्टेडियम में काम शुरू होने […]

हजारीबाग: हजारीबाग स्थित कर्जन ग्राउंड स्टेडियम का जीर्णोद्धार का काम शुरू हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से कंकड से भरे मैदान को मिट्टी से भरा जायेगा और समतल किया जायेगा. स्टेडियम में चहारदीवारी मरम्मती का काम जारी है. योजना पर करीब 29 लाख रुपये का खर्च आयेगा. इधर, स्टेडियम में काम शुरू होने से खिलाड़ी उत्साहित हैं.
कई साल बंद था खेल का आयोजन: कर्जन ग्राउंड के खराब हो जाने से पिछले कई सालों से जिला स्तरीय खेल का आयोजन मैदान में बंद था. 10 दिसंबर 2016 को कर्जन ग्राउंड में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे मैदान की स्थिति खराब हो गयी थी. उसके बाद से ही स्टेडियम में खेल का आयोजन बंद था.
मैदान में होगा सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट
जिला खेल पदाधिकारी कुमुद झा ने कहा कि स्टेडियम के रख रखाव के लिए दो सिक्यूरिटी गार्ड की तैनाती होगी. स्टेडियम को समतलीकरण कर खेलने के लायक बनाया जा रहा है. जून माह में जिला स्तर से लेकर प्रमंडल स्तर का फुटबॉल टूर्नामेंट का यहां आयोजन होगा. खेलो इंडिया खेलो के तहत विभिन्न विद्यालयों के चयनित छात्रों के बीच प्रतियोगिता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें