Advertisement
बिजली नहीं मिली, तो होगा आंदोलन
इचाक : बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने प्रखंड के करियातपुर शिवमंदिर के प्रांगण में बैठक की. इसकी अध्यक्षता उप-प्रमुख अयोध्या प्रसाद मेहता ने की, जबकि संचालन प्रमोद कुमार ने किया. मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश महासचिव बटेश्वर मेहता ने कहा कि यदि बिजली की आपूर्ति सही से नहीं होती है, तो ग्रामीण बिल […]
इचाक : बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने प्रखंड के करियातपुर शिवमंदिर के प्रांगण में बैठक की. इसकी अध्यक्षता उप-प्रमुख अयोध्या प्रसाद मेहता ने की, जबकि संचालन प्रमोद कुमार ने किया. मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश महासचिव बटेश्वर मेहता ने कहा कि यदि बिजली की आपूर्ति सही से नहीं होती है, तो ग्रामीण बिल भुगतान का विरोध करेंगे.
30 मई को इचाक की जनता जदयू प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जीएम कार्यालय का घेराव करेगी. मुखिया सुनील कुमार ने कहा कि विभाग के वरीय पदाधिकारी लोड शेडिंग का रोना रोते हैं. बैठक में सर्वसम्मति से बिजली सुधार संघर्ष समिति का गठन किया गया.
इसमें अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव उप-मुखिया मुन्ना कुमार चुने गये. बैठक में पंसस श्याम किशोर प्रसाद, जदयू जिला सचिव कृष्णा सिंह, रितलाल साव, उपेंद्र कुमार, राजू साव, रंजीत कुमार, दिलीप साव, मिथिलेश प्रसाद, आशीष कुमार, बिंदु मेहता, मुखिया बसंत मेहता समेत करियातपुर, मंगुरा, मोकतमा, चंदा, असिया, फुरूका, जमुआरी समेत दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement