दारू : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दारू-जबरा पांडेयटोला में सड़क दुर्घटना में अयोध्या शर्मा की मौत हो गयी. घटना 17 मार्च को रात आठ बजे के करीब हुई. अयोध्या शर्मा अपने घर पैदल जा रहे थे. इसी बीच दारू की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल (जेएच02सी /9328) ने धक्का मार दिया. इससे वे गंभीर रुप से घायल हो गये. इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक दारू के पिपचो गांव के रहनेवाले हैं.
मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने 18 मार्च की सुबह एनएच-100 मार्ग को चार घंटे तक जाम कर दिया. जाम सुबह छह बजे से 10 बजे तक रहा. इससे सड़क के दोनों तरफ दो किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटनास्थल पर पहुंचे दारू बीडीओ यशवंत नायक, मुफस्सिल थाना प्रभारी नीरज कुमार, टाटीझरिया थाना प्रभारी सनोज कुमार ने जाम हटाया. ग्रामीणों की पहल पर मृतक के परिजन को भरण पोषण करने के लिए वाहन मालिक से आर्थिक सहायता दिलाया. इसके अलावा सरकारी स्तर पर मृतक के परिजन को इंदिरा आवास, पारिवारिक लाभ और बहन को विधवा पेंशन दिलाने का आश्वासन बीडीओ ने दिया.
पुत्र की शादी की तैयारी में जुटे थे अयोध्या शर्मा : अयोध्या शर्मा के पुत्र राकेश शर्मा का विवाह 20 अप्रैल को होना तय हुआ था. इसी की तैयारी में अयोध्या शर्मा लगे हुए थे. लेकिन होली की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से शादी का सपना अधूरा रह गया.
करंट लगने से एक की मौत इचाक. थाना क्षेत्र के खुटरा गांव निवासी दिनेश्वर महतो (50) वर्ष की मौत विद्युत करंट लगने से रविवार को हो गयी.