Advertisement
आपके राज में बिजली नहीं बच्चों की पढ़ाई हो गयी ठप
हजारीबाग : जिले में खराब बिजली व्यवस्था से आहत हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को त्राहिमाम संदेश भेजा है. चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार जैन टोंगया एवं सचिव विजय केसरी ने भेजे गये संदेश में कहा है कि आपके राज में हजारीबाग के लोग बिजली की परेशानी झेल रहे हैं. बच्चों […]
हजारीबाग : जिले में खराब बिजली व्यवस्था से आहत हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को त्राहिमाम संदेश भेजा है. चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार जैन टोंगया एवं सचिव विजय केसरी ने भेजे गये संदेश में कहा है कि आपके राज में हजारीबाग के लोग बिजली की परेशानी झेल रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई के साथ छोटे-बड़े उद्योग धंधे भी ठप हैं.
इतना ही नहीं घरेलू इस्तेमाल के लिए भी पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है. चेंबर ने राज्य सरकार से जिले में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की है. कहा: सरकार के तीन वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन विद्युत आपूर्ति की दिशा में कोई सुधार नहीं हुआ. हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अफसोस जताया कि ढाई वर्षों से चेंबर ने राज्य सरकार को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने के लिए कई बार पत्र से अवगत कराया, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई विभाग ने नहीं की. चेंबर ने कहा है कि बिजली आपूर्ति में सुधार जल्द नहीं हुई, तो परचा लेखन, धरना-प्रदर्शन एवं बंदी के लिए हम बाध्य होंगे.
अपनी ही सरकार के खिलाफ बरसे टुन्नू
भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप ने भी बिजली की लचर आपूर्ति को लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया है. उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आंधी, तूफान से बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. 24 घंटे से लोग आपूर्ति ठप है, लेकिन विद्युत विभाग बिजली बहाल करने में नाकाम है. उन्होंने विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द जिला भर में बंद बिजली चालू करने की दिशा में गंभीरता बरती जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement