उमकांत शर्मा
कटकमसांडी : प्रखंड के बरगड्डा गांव यादव, हरिजन व ब्राह्मण जाति बहुल्य क्षेत्र है. गांव के लोग पढे-लिखे हैं, इसके बाद भी यह गांव पिछडा हुआ है. बिजली और पानी की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं. पूरे गांव के लोग कुआं व वर्षों पुराने चापानल पर ही टिके हुए हैं. गांव के कई चापानलों से सालों भर गंदा पानी निकलता है. गांव की आबादी लगभग एक हजार है.
गांव में उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. हाई स्कूल व स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं है. बीमार लोगों को 12 किमी दूर हजारीबाग ले जाना पड़ता है. गांव में एकमात्र प्राथमिक विद्यालय है.
वहीं कई लोगों को इंदिरा आवास अब तक नहीं मिला है. उप स्वास्थ्य केंद्र के नहीं रहने से लोगों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का एक ही बात कहना है कि सिर्फ चुनाव के वक्त ही नेता गांव पहुंचते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं.