हजारीबाग. टेक्नोविजन सुपर-30 आइआइटी एकेडमी के विद्यार्थियों ने जेइइ मेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. संस्थान के सुपर 30 बैच से 19 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. इसके अलावा जेइइ ग्रांटेड बैच से 13 विद्यार्थियों का चयन हुआ. निदेशक डीके सिंह ने बताया कि रामगढ़ निवासी उग्रसेन और प्रसेन जुड़वा भाई हैं. उग्रसेन ने 233 और प्रसेन ने 196 अंक लाकर संस्थान का नाम रौशन किया है. दोनों के पिता सब्जी बेचते हैं.उग्रसेन के पिता दिनेश प्रसाद ने कहा कि वह बहुत गरीब हैं, लेकिन कर्ज लेकर वह बच्चों को पढ़ा रहे हैं.
परीक्षा परिणाम ने हमारा सपना साकार किया है. दोनों भाइयों ने सफलता का श्रेय माता-पिता, कठिन परिश्रम को दिया. उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा करायी गयी ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज जइइ मेंस के लिये मील का पत्थर साबित हुआ. संस्थान के शिक्षक उपेंद्र कुमार,केके सिंह, रंजीत कुमार की सराहना की. सफल विद्यार्थियों में रवि कुमार सिन्हा पिता त्रिभुवन प्रसाद सिन्हा ने भी शानदार अंक प्राप्त किया. इसके अलावा अमित कुमार रमन, हर्षवर्द्धन, चंद्रशेखर कुमार, मार्शल, राहुल, प्रयुष, दिव्यम, आकाश राज ने भी सफलता अर्जित की है.