Advertisement
चतरा, हजारीबाग रामगढ़ में सात जलाशय योजना अधूरी
हजारीबाग. जल पथ प्रमंडल से संचालित चतरा, हजारीबाग एवं रामगढ़ जिला में सात जलाशय योजनाओं को समय पर पूरा नहीं किया गया है. साथ ही वित्तीय वर्ष 2016-17 में मिली 2.08 करोड़ की राशि को सरेंडर किया गया है. इसमें हजारीबाग के इचाक प्रखंड में लुटिया जलाशय, विष्णुगढ़ में बौधा व गोलाई जलाशय, रामगढ़ में […]
हजारीबाग. जल पथ प्रमंडल से संचालित चतरा, हजारीबाग एवं रामगढ़ जिला में सात जलाशय योजनाओं को समय पर पूरा नहीं किया गया है. साथ ही वित्तीय वर्ष 2016-17 में मिली 2.08 करोड़ की राशि को सरेंडर किया गया है. इसमें हजारीबाग के इचाक प्रखंड में लुटिया जलाशय, विष्णुगढ़ में बौधा व गोलाई जलाशय, रामगढ़ में भैरवा जलाशय एवं चतरा का हिरू जलाशय योजना शामिल है.
तीनों जिले में अलग-अलग जगहों पर सात बड़े जलाशय व चेकडैम का निर्माण कार्य अब-तक अधूरा है. राज्य सरकार किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने को लेकर काम कर रही है. दूसरी ओर संबंधित विभाग की ओर से योजनाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इधर, राशि सरेंडर होने पर लोगों ने कहा कि योजनाओं के निर्माण में लापरवाही के कारण कार्य समय पर पूरा नहीं हो रहा है. कार्यपालक अभियंता बी मंडल ने कहा कि योजनाओं में मिली राशि को दूसरे परियोजना को दिया गया है. कहा कि संचालित योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कार्य किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement