कटकमसांडी : कटकमसांडी थाना में हत्या, दुष्कर्म, मारपीट व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चतरा गिद्धौर सिमरातरी गांव की आरती देवी (23), पति-राजू भुइयां ने रंगदारी व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. इसमें बरगड्डा गांव के पप्पू यादव, अजय यादव, बलदेव शर्मा, राकेश विश्वकर्मा व गोसी गांव के संतोष कुमार मेहता को आरोपी बनाया है. वहीं बरगड्डा गांव के गोविंद यादव ने हत्या का मामला दर्ज कराया है, जिसमें डांड गांव निवासी सुनील राम, राहुल कुमार राम, भीम राम, सिकंदर राम और गोसी गांव के संतोष कुमार मेहता को आरोपी बनाया है.
वहीं कटकमसांडी सीओ नीतू कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मारपीट, सरकारी काम में बाधा, सड़क जाम एवं पुलिस पर पथराव की बात कही गयी है. इसमें बरगड्डा पंचायत के मुखिया पति चौधरी यादव, ढोठवा पंचायत के पूर्व मुखिया राजकुमार यादव, बरगडा गांव के बलदेव शर्मा, सारूगारू गांव के सुमन राय समेत 200 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. इन सभी पर कांड संख्या 75-17, 147, 149, 120-बी, 353, 341, 323, 427, 435, 511, 337, 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ज्ञात हो कि गत छह अप्रैल की रात मारपीट में पप्पू यादव घायल हो गया था. बाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत रिम्स में हो गयी थी. मौत के बाद शव लेकर बरगड्डा चौक के पास कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दी थी. जाम हटाने के क्रम में ग्रामीणों और पुलिस में झड़प भी हुई थी.