27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

हजारीबाग : रामनवमी के दशवीं जुलूस में विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे, इसे लेकर गुरुवार को नगर भवन में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की. डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि जुलूस को लेकर हमें गंभीरता बरतनी है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की पहचान के लिये ड्रेस कोड दिये गये हैं. दंडाधिकारियों को […]

हजारीबाग : रामनवमी के दशवीं जुलूस में विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे, इसे लेकर गुरुवार को नगर भवन में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की. डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि जुलूस को लेकर हमें गंभीरता बरतनी है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की पहचान के लिये ड्रेस कोड दिये गये हैं. दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने स्थान पर चौकसी बरतें.
डीसी ने कहा कि असामाजिक व शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. सुरक्षा को लेकर शहर को कई जोन में बांटा गया है.
सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसमें रैप, जगुआर, जिला पुलिस बल, गृह रक्षावाहिनी समेत कई पुलिस की टुकड़ियों की तैनाती की गयी है. बैठक में कहा गया कि जुलूस के आगे पीछे सशस्त्र बल व लाठी बल साथ-साथ चलेंगे. जुलूस एक ही जगह अधिक समय तक न रुके, इसके लिए गुलाबी रंग की पगड़ी और टी-शर्ट पहने सामाजिक कार्यकर्ता जुलूस को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
शहर में विभिन्न जुलूस मार्गों पर 400 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मजिस्ट्रेट ड्रेस कोड पहन कर इंडिकेटर लाइट हाथ में रखेंगे. एसपी अनूप बिरथरे ने जानकारी दी कि रामनवमी के दशवीं जुलूस शांतिपूर्ण एवं सुरक्षा के बीच निकाला जायेगा.इसके लिये दस कंपनी सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. इसमें सीआरपीएफ की महिला बटालियन को भी शामिल किया गया है.
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी: डीसी रविशंकर शुक्ला एवं एसपी अनूप बिरथरे ने संयुक्त रूप से कहा कि जुलूस पर निगरानी रखने के लिए मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जुलूस में किसी भी तरह की हरकत करनेवालों की तसवीर कैद हो जायेगी. मुख्य चौक-चौराहों पर ड्रोन कैमरे से भी जुलूस पर निगरानी रखी जायेगी. खिरगांव, जामा मसजिद रोड, बडा नाला में ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल होगा.
हजारीबाग. डीसी रविशंकर शुक्ला ने गुरुवार को नगर भवन में दंडाधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने दंडाधिकारियों को दशमी जुलूस को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर रहने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को रेडियम लाइटयुक्त जैकेट व स्टिक लाइट सौंपी गयी है. डीसी ने कहा कि दशमी के जुलूस को लेकर विशेष सर्तकता बरतने की जरूरत है. जुलूस में सुदूरवर्ती गांवों के लोग भी शामिल होते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के महिलाएं व बच्चे अधिक संख्या में होते हैं.
ऐसी स्थिति में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. दशमी जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके इसके लिए आपसी सामंजस्य व समन्वय के साथ कर्त्तव्यों का पालन करना जरूरी है. एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने विवेक का इस्तेमाल कर जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न करायें. जामा मसजिद व खिरगांव में रैपिड एक्शन फोर्स व पेलावल में जगुआर की टीम की तैनाती की गयी है. सीआरपीएफ की दो महिला बटालियन को भी चिह्नित स्थानों पर तैनात किया गया है. पदमा, कोडरमा व रांची से भी सुरक्षा बल मंगवाये गये हैं. सभी दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगी बैरिकेडिंग व बिजली तार की स्थिति पर ध्यान देंगे. संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को दें.
जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद होने पर पुलिस को सूचित देने की बात एसपी ने कही. वहीं अश्लील व आपत्तिजनक गीत बजाये जाने और अफवाह फैलानेवालों पर कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर एसडीओ शशिरंजन, सहायक समाहर्ता रामनिवास यादव, गोपनीय प्रभारी भोगेंद्र ठाकुर सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी व दंडाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें