28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनटों में सब कुछ खत्म हो गया

– शंकर प्रसाद/उमाकांत शर्मा – रो-रोकर बुरा हाल था पत्नी सबिया देवी का, कहा हजारीबाग : बरही विधानसभा क्षेत्र आजसू पार्टी के प्रभारी तिलेश्वर साहू को गोली लगने की सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन, सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक, आजसू पार्टी के कई कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंच गये. शनिवार को दिन के 3.30 बजे कार्यकर्ता […]

– शंकर प्रसाद/उमाकांत शर्मा –

रो-रोकर बुरा हाल था पत्नी सबिया देवी का, कहा

हजारीबाग : बरही विधानसभा क्षेत्र आजसू पार्टी के प्रभारी तिलेश्वर साहू को गोली लगने की सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन, सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक, आजसू पार्टी के कई कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंच गये. शनिवार को दिन के 3.30 बजे कार्यकर्ता घायल अवस्था में तिलेश्वर साहू को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल में घायल तिलेश्वर साहू के पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. चिकित्सक तिलेश्वर साहू को सीधा ऑपरेशन थिएटर ले गये.

15 मिनट तक चिकित्सकों ने इलाज किया. 3.45 बजे इलाज कर रहे चिकित्सकों ने तिलेश्वर साहू को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक डॉ एसआर दांगी, डीएस डॉ एके सिंह, डॉ अनवर इकराम, डॉ विजय शंकर ने कहा कि तिलेश्वर साहू के सीने में एक गोली लगी है. 5.20 बजे शाम तिलेश्वर के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

पत्नी और मां के आंसू नहीं रुक रहे थे

तिलेश्वर की मौत के तुरंत बाद इसकी वृद्ध मां रूक्मिनी देवी (80 वर्ष) एवं पत्नी सबिया देवी पहुंची. बरही व चौपारण के आजसू कार्यकर्ताओं ने तिलेश्वर साहू की मौत की खबर तत्काल नहीं दी. तिलेश्वर साहू की मां रूक्मिनी देवी घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में बार-बार बेहोश हो रही थी. पत्नी सबिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. वह कह रही थी कि मिनटों में सब कुछ खत्म हो गया. भगवान का लीला क्या था. यह समझ में नहीं आ रहा है. अब मेरा देखरेख कौन करेगा.

कार्यकर्ता रो पड़े : तिलेश्वर साहू की मौत के बाद आजसू के सभी कार्यकर्ता दहाड़ मार कर रोने लगे. कहने लगे बरही विधानसभा क्षेत्र के विकास का काम धीमा हो गया. विकास वर्षो पीछे चला गया. तिलेश्वर साहू को बरही विधानसभा के लोग भविष्य के रूप में देख रहे थे.

भैया की जीत निश्चित थी : बरही के कार्यकर्ताओं ने कहा कि – भैया कम ही समय में जन-जन तक पहुंच गये थे. भैया की जीत निश्चित थी. इसी से घबरा कर विरोधी पार्टी के लोगों ने भैया को गोली मरवा दी. लेकिन जनता इसे भुला नहीं पायेगी.

दो फीट की दूरी से मारी गोली : चौपारण प्रखंड के आजसू पार्टी अध्यक्ष मो हेलाल अख्तर ने कहा कि दो फीट की दूरी से तिलेश्वर भैया को गोली मारी गयी है. महिलाओं का प्रोग्राम खत्म कर वे मंच से नीचे उतरे. कुछ कदम ही आगे बढ़े थे. एकाएक एक व्यक्ति तिलेश्वर साहू के सामने आया और करीब होकर सीने में गोली मार दी. गोली चला कर वह भागने लगा. कार्यकर्ताओं ने बताया कि गोली मार कर भाग रहे व्यक्ति का संतोष रजवार और इंदीवर सिंह ने पीछा किया. गोली चलाने वाला मोटरसाइकिल से भाग रहा था. बरही पुल के निकट उसकी मोटरसाइकिल बंद हो गयी. उसे दौड़ा कर लोगों ने पकड़ कर पुलिस के जिम्मे कर दिया.

चिकित्सकों ने तत्परता दिखायी : चिकित्सकों की टीम घायल तिलेश्वर साहू के सदर अस्पताल आने के पहले उपस्थित हो गयी थी. इसमें डॉ एसआर दांगी, डॉ एके सिंह, डॉ विजय शंकर, डॉ अनवर इकराम सहित कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ जुगनू मिंज, डीएसपी सतीश चंद्र झा, डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी डीएन आजाद, सदर अस्पताल पहुंच कर इलाज की समुचित व्यवस्था कराने में जुट गये. घायल और खून से लथ-पथ तिलेश्वर साहू को कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल लाया. चिकित्सकों की टीम ने उनके इलाज में जुट गये.

आजसू के कई नेता मौजूद थे : तिलेश्वर साहू को गोली लगने की सूचना के बाद आजसू लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी लोकनाथ महतो, जिला प्रवक्ता विकास राणा, आजसू जिला बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अनमोल साव, मिसबाहुल इस्लाम, पप्पू पांडेय, महेंद्र नायक, चौपारण के प्रखंड अध्यक्ष मो हेलाल अख्तर, इंदीवर सिंह, संतोष रजवार, हीरालाल साहा, मेराज अंसारी, संगीता बारला, मोहरा कुमार महतो, पंकज महतो सहित कई कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे. सदर विधानसभा क्षेत्र, बरही विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यकर्ता तिलेश्वर साहू को देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें