हजारीबाग : तिलेश्वर साहू का शव रात आठ बजे बरही हाउस लाया गया. अंतिम दर्शन के लिए कार्यकर्ता और समर्थक उमड़ पड़े. सभी के आंखों में आंसू थे. महिलाएं हाय मेरा बेटा कह कह कर विलाप कर रही थी. यात्र में आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी, लोकनाथ महतो सहित पार्टी के सैकड़ों नेता शामिल थे. 8.10 बजे शव को बरही हाउस से बरही चौक पर ले जाया गया.
नेताओं ने जाम कर रहे कार्यकर्ताओं से जाम हटाने की अपील की. घोषणा किया कि जघन हत्याकांड के विरुद्ध रविवार को संपूर्ण झारखंड बंद रहेगा. इस घोषणा के साथ सड़क जाम समाप्त किया गया. सुदेश महतो भी बरही पहुंच गये हैं. स्थानीय प्रशासन ने तिलेश्वर साहू के बरही हाउस में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. हजारीबाग एसपी के बरही पहुंचने पर लोगों ने एसपी मुर्दाबाद नारा लगाया.