28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी की शोभायात्रा में दिखेगा धार्मिक व राष्ट्रीय संदेश

हजारीबाग : रामनवमी पूजा को लेकर हजारीबाग मेन रोड, चौक-चौराहा महावीरी झंडे से पट गया है. लोग पूजा-अर्चना के लिए महावीरी झंडा खरीद रहे हैं. सभी अखाड़े में पूजा-अर्चना चल रही है. अस्त्र-शस्त्र चालन भी हो रहा है. सुबह-शाम भजन और आरती से पूरा वातावरण गुंजायमान है. इधर सभी अखाड़े तथा क्लबों में पूजा एवं […]

हजारीबाग : रामनवमी पूजा को लेकर हजारीबाग मेन रोड, चौक-चौराहा महावीरी झंडे से पट गया है. लोग पूजा-अर्चना के लिए महावीरी झंडा खरीद रहे हैं. सभी अखाड़े में पूजा-अर्चना चल रही है. अस्त्र-शस्त्र चालन भी हो रहा है. सुबह-शाम भजन और आरती से पूरा वातावरण गुंजायमान है. इधर सभी अखाड़े तथा क्लबों में पूजा एवं शोभायात्रा की तैयारी चल रही है. इस बार शोभायात्रा में धार्मिक एवं राष्ट्र पर आधारित झांकी देखने को मिलेगी. झांकी में महावीरी झंडे, धर्म पर आधारित जीवंत झांकी, भव्य मूर्तियां, राष्ट्रीय संदेश देनेवाली झांकियां क्लबों द्वारा बनायी जा रही है. इन झांकियों में अस्त्र-शस्त्र चालन, कलाकारों की कलाकारी, आकर्षक लाइट, डीजे नजर आयेगी. सभी अखाड़ों ने इस बार नशामुक्त शोभायात्रा एवं धर्म पर आधारित गाना बजाने का संकल्प लिया है.
अलख निरंजन क्लब खिरगांव की झांकी में जीवंत घटना नजर आयेगी. इसमें शंकर भगवान के जटा से गंगा प्रवाह दिखाया जायेगा. क्लब ने कोलकाता से ताशा मंगवाया है. अध्यक्ष नारद पांडेय, सचिव सचिदानंद पांडेय, झांकी कलाकार रामाधार सिंह, पुजारी लक्ष्मी नारायण दास पूजा-अर्चना को संपन्न कराने में लगे हैं. इनके साथ मोनू चंद्रवंशी, सुधीर पांडेय, संजू पांडेय, पल्लव, राजकरण पांडेय, मुन्ना दास, पिंटू दास, प्रिंस, नवीन पांडेय आदि सदस्य शामिल है.
जयश्री राम क्लब खिरगांव की झांकी में जयपुर के शांति मंदिर की झलक दिखेगी. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाने का काम सत्येंद्र हजारीबाग तथा संजय प्रजापति कर रहे हैं. अध्यक्ष संतोष साव, सचिव सुनील यादव ने बताया कि नवमी को दो बजे दिन में झांकी निकाली जायेगी. इसमें महिला-पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सभी शामिल होंगे. क्लब के सदस्य रोशन कुमार, अयोध्या कुमार, दीपक, कुलदीप व अन्य सदस्य इसे सफल बनाने में जुटे हैं सागर क्लब हुरहुरू की झांकी में कोलकाता का विष्णु मंदिर दिखेगा. इसे लकड़ी के चम्मच से बनाया जा रहा है. ताशा, डीजे, लाइट सभी कोलकाता से मंगाये जा रहे हैं. कलाकार राजेंद्र आर्ट से नंदलाल राणा, उमेश राणा, मूर्तिकार विजय प्रजापति झांकी की तैयारी कर रहे हैं. इसके अध्यक्ष अजय पासवान, सचिव टिंकू यादव, पंडित सचिदानंद पांडेय हैं. सदस्य दिलीप यादव, शंकर यादव, भोला महतो, मीनी पासवान, प्रदीप पांडेय, दशरथ यादव, राजेंद्र राणा, पप्पू शामिल हैं.
नाइट किंग क्लब हरिनगर की शोभायात्रा में मूर्ति सजा आकर्षण का केंद्र बनेगा. क्लब बेरोजगारी के असर पर झांकी प्रस्तुत करेगा. अध्यक्ष लखन राम, सचिव रविशंकर, लक्ष्मण राम, नीतीश राम समेत अन्य सदस्य तैयारी में लगे हुए हैं.
महावीर मंडल बटम बाजार की शोभायात्रा में बजरंग बली, शिव भगवान, राम भगवान, लक्ष्मण, सीता की मूर्ति नजर आयेगी.संकट मोचन लोवर बटम बाजार की शोभायात्रा नवमी के दिन निकलेगी. इसमें महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग सभी शामिल होंगे.सार्वजनिक महासमिति कोर्रा की शोभायात्रा में जीवंत झांकी नजर आयेगी. झांकी को बंगाल के कलाकार नारायण पंडित बना रहे हैं. अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सचिव अजीत गुप्ता हैं. इन्होंने बताया कि अष्टमी को शोभायात्रा एक बजे दिन में निकलेगी. जो पांच मंदिर का भ्रमण करेगी. इसमें कोर्रा, देवांगना, बाबूगांव, लाखे का मंदिर शामिल है.
स्वर्ण चेतक समिति बाबूगांव की शोभायात्रा में जीवंत झांकी ताड़का वध पर आधारित है. अध्यक्ष बंटी राणा, सचिव सूरज कुमार पासवान हैं. सदस्य त्रिवेणी गुप्ता, धर्मेंद्र लाल, राजकुमार, प्रकाश थापा, संदीप पासवान, दिनेश ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल है. अध्यक्ष ने बताया कि शोभायात्रा नशामुक्त एवं फूहड गानों से मुक्त होगा.
शिव शक्ति समिति शिव मंदिर मटवारी की शोभायात्रा में सीता स्वंयवर पर जीवंत झांकी नजर आयेगी. इसमें श्रीराम भगवान द्वारा धनुष तोड़ा जायेगा. अध्यक्ष सतीश गोस्वामी, सचिव आदर्श कुमार ने बताया कि झांकी को पप्पू कलाकार सजा रहे हैं. इसमें सुदेश वर्मा, विनोद प्रजापति, रिंकु वर्मा, मन्नु गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, अजय गोस्वामी, दीपक राम, उदय गोस्वामी, चंदन, पंकज, दामोदर, कैलाश समेत अन्य शामिल हैं.
जेबीसी रामनवमी पूजा समिति यादो बाबू चौक की झांकी में शंकर भगवान की भव्य मूर्ति रहेगी. मूर्तिकार सुनील साजो सज्जा का काम कर रहे हैं. अध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि जुलूस नवमी के दिन पांच बजे शाम में निकलेगी. इसमें अस्त्र-शस्त्र, ध्वज रहेगा. शमरेश पांडेय, चंदन कुमार, मिठु कुमार, हिमांशु पांडेय, प्रशांत कुमार समेत अन्य सदस्य तैयारी में लगे हुए हैं.
श्री देवांगना रामनवमी पूजा समिति शोभायात्रा में जीवंत झांकी प्रस्तुत करेगा. इसमें शिव पुरान की घटना गणेश भगवान का सिर शंकर भगवान त्रिशुल से काटते हुए नजर आयेंगे. कोलकाता के कलाकार झांकी की तैयारी कर रहे हैं. अध्यक्ष मुकु पासवान, सचिव सागर पासवान, मुख्य संरक्षक अजय पासवान, सूरज ठाकुर, गोपाल पासवान, विक्की पासवान, आकाश पासवान, सत्यम पासवान, रौशन पासवान, राजेश पासवान, मुन्ना पासवान समेत अन्य सदस्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें