Advertisement
रामनवमी अखाड़ेधारियों का रजिस्ट्रेशन शुरू
हजारीबाग : रामनवमी के मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य झांकी निकाली जायेगी. इसके लिए अखाड़ेधारियों के साथ प्रशासन की ओर से भी तैयारी शुरू हो गयी है. प्रशासन की ओर से शांति और सदभावन बनाये रखने के लिए तैयारी हो चुकी है. सदर एसडीओ शशिरंजन ने बताया कि 21 मार्च […]
हजारीबाग : रामनवमी के मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य झांकी निकाली जायेगी. इसके लिए अखाड़ेधारियों के साथ प्रशासन की ओर से भी तैयारी शुरू हो गयी है. प्रशासन की ओर से शांति और सदभावन बनाये रखने के लिए तैयारी हो चुकी है. सदर एसडीओ शशिरंजन ने बताया कि 21 मार्च को मंगला जुलूस शहर में निकाला जायेगा. प्रत्येक अखाड़े की ओर से निकालनेवाले मंगला जुलूस के साथ पीसीआर की तैनाती होगी, ताकि किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई हो सके.
अखाड़ों का पंजीयन शुरू: रामनवमी पर्व को लेकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अखाड़ों का पंजीयन शुरू हो गया है.पंजीयन एसडीओ कार्यालय में होगा. इसके लिए एसडीओ ने अलग से पंजीयन सेल बनाया है. अखाड़ा के अध्यक्षों को पंजीयन के लिए 10 लोगों का आधार कार्ड लाना होगा. इसके अलावा चार व्यक्तियों का फोटो व अन्य जानकारी देना होगा. साथ ही डीजे की अनुमति प्रमाण पत्र अखाड़ों को देना होगा. इसके बाद पंजीयन के आवेदन की जांच पड़ताल की जायेगी. इसके बाद अखाड़ों को पंजीयन प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. एसडीओ शशिरंजन ने कहा कि रामनवमी को देखते हुए डीजे का भी अलग से पंजीयन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement