19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में बिजली संकट गहराया

हजारीबाग : पूरा जिला बिजली संकट से जूझ रहा है. आपूर्ति की अपेक्षा खपत ज्यादा है.पूरे जिले में 140 मेगावाट बिजली की जरूरत है. जबकि फिलहाल करीब 100 मेगावाट बिजली मिल रही है. शहर में बिजली संकट को लेकर एक दिन में तीन बार विभाग लोड शेडिंग कर रहा है. सुबह एक घंटा, दोपहर को […]

हजारीबाग : पूरा जिला बिजली संकट से जूझ रहा है. आपूर्ति की अपेक्षा खपत ज्यादा है.पूरे जिले में 140 मेगावाट बिजली की जरूरत है. जबकि फिलहाल करीब 100 मेगावाट बिजली मिल रही है. शहर में बिजली संकट को लेकर एक दिन में तीन बार विभाग लोड शेडिंग कर रहा है. सुबह एक घंटा, दोपहर को एक घंटा और शाम को एक घंटा लोड शेडिंग किया जा रहा है.
इससे लगभग पौने दो लाख बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के आने-जाने का समय तय नहीं है. इससे इस क्षेत्र में परेशानी और भी ज्यादा है. बड़कागांव, केरेडारी में 13 से 14 घंटे तक बिजली नहीं मिल रही है. दारू, टाटीझरिया में शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है. जो देर रात में आती है. सुबह भी लोड शेडिंग की जाती है. विभाग का कहना है कि एक साथ सब स्टेशन का सभी फीडर नहीं चल सकता है.
4,000 एम्पीयर से अधिक बिजली की जरूरत
सब स्टेशनों की क्षमता के अनुसार जिले में चार हजार एम्पीयर बिजली की जरूरत है. शहर को तीन हजार एम्पीयर बिजली चाहिये और एक हजार से अधिक एम्पीयर ग्रामीण क्षेत्र को बिजली की जरूरत है. जबकि जिले को दो हजार एम्पीयर बिजली मिल रही है. डीवीसी के सिंदुर ग्रीड से 1320 एम्पीयर बिजली मिलती है. सर्किट एक में छह सौ एम्पीयर, दो में 280 और सर्किट तीन में 440 एम्पीयर बिजली आपूर्ति होती है. करीब 700 एम्पीयर बरही ग्रीड और बनासो ग्रीड से उपभोक्ताओं को बिजली मिलती है. कार्यपालक अभियंता ए उपाध्याय ने कहा कि पिक आवर में बिजली की काफी कमी है. लोड शेडिंग के समय ही फ्यूज खोल का काम किया जाता है.
कब-कब काटी जा रही है बिजली
शहरी फीडर सुबह दोपाहर शाम
कारगिल सात से आठ 12 से एक सात से आठ
पंचमंदिर नौ से 10 दो से तीन आठ से नौ
संत कोलंबा आठ से नौ एक से दो नौ से 10
फीडर एक 10 से 11 12 से एक आठ से नौ
फीडर नंबर दो नौ से 10 एक से दो नौ से 10
फीडर नंबर तीन आठ से नौ 11 से 12 आठ से नौ
जबरा नौ से 10 एक से दो नौ से 10
लौहसिंघना आठ से 10 11 से12 सात से आठ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें