चरही : हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड अंतर्गत चरही पंचायत के ग्राम सरवाहा टोला दलदालिया के शहीद मंडल टोप्पो का 14वां शहादत दिवस पैतृक गांव दलदालिया में मनाया गया. मौके पर उनके पिता मानकी टोप्पो,भाई रधु टोप्पो व चुरचू जिप सदस्या अग्नेशिया सांडी पूर्ति, प्रमुख अनुक्षी देवी, उप-प्रमुख चोलेश्वर महतो, चरही मुखिया महादेव सोरेन, चनारो मुखिया सहित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरवाहा के छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकाला. स्मारक स्थल के पास एक मिनट का मौन रखा गया. ज्ञात हो कि वह बिहार रेजिमेंट के जवान थे. 24 फरवरी 2003 को नौगांव सेक्टर से जम्मू श्रीनगर लौटने के क्रम में गहरे बर्फ में जाने के कारण शहीद होे गये थे.
वह शहीद होनेवाले 18 जवानों में से एक जवान थे. मौके पर वनवासी कल्याण केंद्र के जिला सचिव डॉ रामसेवक प्रसाद, एएसएसयू के केंद्रीय प्रवक्ता आनंद सोरेन, शिवराम सोरेन, महेश लकड़ा, सरवाहा के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, चुन्नूलाल हांसदा, सीताराम प्रजापति, अंजय टोप्पो, विनोद टोप्पो ,सुनील टोप्पो, करमा उरांव, प्रकाश महतो, किटकू महतो,जीवन महतो, भवानी महतो, रमेश महतो, देवनाथ महतो, प्रकाश टुडू ,फूलमनी तिग्गा, सिकंद्र महतो आदि मौजूद थे.