28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरीमारी से दो गिरफ्तार हथियार व कारतूस जब्त

हजारीबाग : उग्रवादी संगठन टीपीसी, जेपीसी समेत आपराधिक गिरोहों को हथियार की आपूर्ति करनेवाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं उनके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं. पकड़े गये अपराधियों के पास से नाइन एमएम की लोडेड पिस्टल, नाइन एमएम की […]

हजारीबाग : उग्रवादी संगठन टीपीसी, जेपीसी समेत आपराधिक गिरोहों को हथियार की आपूर्ति करनेवाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं उनके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं. पकड़े गये अपराधियों के पास से नाइन एमएम की लोडेड पिस्टल, नाइन एमएम की दो कारतूस, दो देशी कट्टा व 8एमएम के 11 कारतूस बरामद किये गये हैं. पकड़े गये आरोपियों में रामगढ़ पतरातू स्थित पालू गांव के निवासी धनेश्वर महतो एवं ओसमा गांव निवासी रोपना उरांव हैं. दोनों की गिरफ्तारी उरीमारी ओपी के पसेरिया घाटी एवं चोर मोड़ के पास से हुई.
एसपी अनूप बिरथरे जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उरीमारी ओपी प्रभारी परमानंद कुमार मेहरा ने शस्त्र पुलिस बल के साथ पसेरिया घाटी एवं चोर मोड़ में छापामारी कर दोनों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. एसपी के अनुसार पकड़े गये दोनों टीपीसी, जेपीसी एवं अन्य अापराधिक संगठनों को छोटे-बड़े हथियार की आपूर्ति कर चुके हैं. एसपी के अनुसार दोनों अपराधी गढ़वा से छोटे हथियार और रोहतास से बड़े हथियार खरीदते थे और ऊंची कीमत पर बेचते थे. अपराधी नाइन एमएम की पिस्टल 30-40 हजार और देसी कट्टा 15 हजार रुपये में बेचते थे. दोनों पर उरीमारी ओपी में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें