Advertisement
फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया आरोपी का ब्लड
कटकमसांडी : दो छात्राओं के हत्या व दुष्कर्म मामले में कटकमसांडी पुलिस ने विनोद तूरी साकीन पुनबुरू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तीन दिन पूर्व गिरफ्तार विनोद तुरी से और भी कई मामलों की छानबीन पुलिस कर रही थी. इसके साथ दस युवकों कोभी हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के बाद इन युवकों […]
कटकमसांडी : दो छात्राओं के हत्या व दुष्कर्म मामले में कटकमसांडी पुलिस ने विनोद तूरी साकीन पुनबुरू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तीन दिन पूर्व गिरफ्तार विनोद तुरी से और भी कई मामलों की छानबीन पुलिस कर रही थी. इसके साथ दस युवकों कोभी हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के बाद इन युवकों को छोड़ दिया गया. विनोद इससे पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है.
दुष्कर्म व हत्या के मामले में हुआ गिरफ्तार : तीन जनवरी को पुनबुरू जंगल में पुलिस को एक युवती का शव मिला था. इस बाबत कटकमसांडी थाना में हत्या व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. 19 दिसंबर को अपने घर खलारी से युवती केबी वीमेंस कॉलेज हजारीबाग जाने के लिए निकली थी. दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर दी गयी. 15 नवंबर को पत्थगलगड्डा सिमरातरी की एक युवती का भी शव उलान जंगल से मिला था. दुष्कर्म के बाद इस युवती की हत्या कर दी गयी.
दोनों हत्या में विनोद की संलिप्तता : इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने बताया कि विनोद तूरी दोनों युवती की हत्या मामले में संलिप्त था. विनोद के ब्लड को फोरेंसिक जांच के लिए भी भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement