Advertisement
विद्यालय के विकास में रुचि लें : मनीष जायसवाल
अध्यक्ष एवं सचिव के कार्य सराहना के लायक लोगों ने आपको मैनेजर की भूमिका में चुना है हजारीबाग : हजारीबाग जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों का एक दिवसीय सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्टेडियम में सोमवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सर्वशिक्षा अभियान की ओर से किया गया. विधायक मनीष […]
अध्यक्ष एवं सचिव के कार्य सराहना के लायक
लोगों ने आपको मैनेजर की भूमिका में चुना है
हजारीबाग : हजारीबाग जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों का एक दिवसीय सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्टेडियम में सोमवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सर्वशिक्षा अभियान की ओर से किया गया. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आज सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम उच्च कोटि का है. वहां के बच्चे अनुशासित होते हैं. अध्यक्षगण समस्याओं का रोना नहीं रोएं और विद्यालय के विकास में रुचि लें. विधायक मनोज यादव ने उपस्थित समिति के अध्यक्ष एवं संयोजक के कार्यों को सराहा और कहा कि उन्हें और तन्मयता से विद्यालय के विकास कार्य करने की जरूरत है.
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि आप विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अध्यक्ष हैं. लोगों ने आपको मैनेजर की भूमिका में चुना है. समस्याओं को चुनौती के रूप में लेते हुए काम करें, तभी आपका विद्यालय विकास करेगा. डीटीओ प्रणव कुमार पाल ने अध्यक्षों का मनोबल बढ़ाया.
साथ ही सड़क सुरक्षा की भी जानकारी दी. जदयू के बटेश्वर मेहता ने अध्यक्षों को और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया. अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी इंद्रभूषण सिंह ने किया. मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सहयोग करनेवाले तीन एसएमसी के अध्यक्ष एवं सचिव को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में उत्क्रमित उवि खरना विष्णुगढ़, उत्क्रमित उवि कन्या बेलकप्पी बरकट्ठा, आदर्श मवि करियातपुर इचाक शामिल है. मंच संचालन संजय तिवारी ने किया. कार्यक्रम में डीइओ सरिता दादेल, उदय कुमार सिंह, एडीपीओ रवि कुमार सिन्हा, मो. रियाजउद्दीन खान, जनार्दन प्रसाद वर्मा, संजय चंद्र, अरूण कुमार, प्रवीण कुमार के अलावा जिले भर के विद्यालय के अध्यक्ष,सचिव एवं शिक्षक कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement