बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मरदु जंगल में लकड़ी चुनने गयी दलित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. खुद को उग्रवादी बता घटना काे अंजाम देने के अारोपी मो सलमान को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मो सलमान बाबू बलिया गांव के अलकडीह टोली का रहनेवाला है. मामले को लेकर थाने में भादवि की धारा 376 के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 5-17) दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया गया.
पीड़िता को भी मेडिकल जांच के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा. पीड़िता के अनुसार, वह जंगल में बच्चों के साथ लकड़ी चुन रही थी. इसी बीच मो सलमान वहां पहुंचा और खुद को उग्रवादी बता छेड़छाड़ करने लगा. जान से मारने की भी धमकी दी. उसे देख बच्चे डर से भाग गये. इसके बाद उसने दुष्कर्म किया. महिला ने घर पहुंच कर परिजनों को इसकी सूचना दी.