Advertisement
दूसरे के खाते से 45 हजार की ऑनलाइन मार्केटिंग
हजारीबाग : बैंक अॉफ इंडिया के दो शाखाओं से दो ग्राहकों के खाते से 47 हजार रुपये की फरजी निकासी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बीओआइ हुरहुरू शाखा के ग्राहक विकास कुमार यादव के खाते से तीन किस्तों में किसी ने 22 हजार रुपये की अॉनलाइन मार्केटिंग कर ली. इस संबंध […]
हजारीबाग : बैंक अॉफ इंडिया के दो शाखाओं से दो ग्राहकों के खाते से 47 हजार रुपये की फरजी निकासी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बीओआइ हुरहुरू शाखा के ग्राहक विकास कुमार यादव के खाते से तीन किस्तों में किसी ने 22 हजार रुपये की अॉनलाइन मार्केटिंग कर ली. इस संबंध में ग्राहक ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. भुक्तभोगी ने आवेदन में आरोप लगाया है कि बैंक मैनेजर की मिलीभगत से निकासी हुई है.
भुक्तभोगी के अनुसार मोबाइल में मैसेज आने के बाद वह बैंक गये और शाखा प्रबंधक से शिकायत की, लेकिन वहां कोई सुनने को तैयार नहीं है. इधर, टाटीझरिया निवासी राहुल जायसवाल के जिला परिषद चौक स्थित बीओआइ शाखा के खाते से 25 हजार रुपये की निकासी आठ किस्तों में किसी ने कर ली. उनके खाते से भी अॉनलाइन मार्केटिंग की गयी है.
साइबर क्राइम का बढ़ा ग्राफ
हजारीबाग व शहरी क्षेत्र के आसपास स्थित बैंकों से आये दिन ग्राहकों के खाते से फरजी तरीके से रुपये की निकासी हो रही है. नोटबंदी के पूर्व साइबर अपराधी ग्राहकों से बैंक अधिकारी बनकर एटीएम का पासवर्ड नंबर मांग रुपये की निकासी कर रहे थे. इस तरह के कई मामले संबंधित थानों में दर्ज हैं.
अब साइबर अपराधियों ने बैंक ग्राहकों के खाते से रुपये की निकासी का नया तरीका अपनाया है. अब एटीएम नंबर की मांग साइबर अपराधी नहीं करते हैं. वे सीधे बैंक के ग्राहकों के खाते में जमा राशि का अॉनलाइन मार्केटिंग कर रहे हैं. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए न तो बैंक अधिकारी और न ही पुलिस प्रशासन से तत्पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement