हजारीबाग : हजारीबाग सदर थाना में 75 हजार रुपये के सोने के चेन छीन कर भागने का आवेदन बाडम बाजार के मनोज सोनी ने दिया है.
क्या है मामला : मनोज सोनी के पिता लाला सोनी का इलाज एसबी नर्सिग होम हजारीबाग में चल रहा था. 19 फरवरी को एक युवक ने मनोज का दोस्त बता कर उसकी बहन को अपना परिचय दिया. उसने कहा कि मेरा घर पेलावल है. नर्सिग होम के नीचे एक बाबा हैं. जो झाड़ देंगे तो लाला सोनी की बीमारी ठीक हो जायेगी.
पिता की सेवा कर रही बहन मनोरमा कुमारी और माया सोनी नर्सिग होम के नीचे उतरी. युवक एक चाय दुकान में दोनों को बिठा कर नर्सिग होम में चला गया. वहां उसने मनोज की मां मालती देवी से उनका सोने का चेन छीन कर भाग गया. इस बाबत मनोज ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.