23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना में सलटा कुरहा-गूंजा गांव का मामला

इचाक : थाना क्षेत्र के कुरहा-गूंजा गांव के बीच आठ फरवरी को घटी घटना इचाक थाना में सलटा लिया गया. दोनों गांव के लोगों के बीच थाना परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता डीएसपी रत्नेश्वर ठाकुर व संचालन थानेदार रविशंकर सिंह ने किया. बैठक में दंडाधिकारी अनंत कुमार मुख्य निर्णायक के रूप में उपस्थित थे. अधिकारियों […]

इचाक : थाना क्षेत्र के कुरहा-गूंजा गांव के बीच आठ फरवरी को घटी घटना इचाक थाना में सलटा लिया गया. दोनों गांव के लोगों के बीच थाना परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता डीएसपी रत्नेश्वर ठाकुर व संचालन थानेदार रविशंकर सिंह ने किया. बैठक में दंडाधिकारी अनंत कुमार मुख्य निर्णायक के रूप में उपस्थित थे.

अधिकारियों ने दोनों गांवों के गवाह एवं बयान के आधार पर इस निर्णय पर पहुंचे कि चंद शरारती तत्वों के चलते दोनों गांव के लोग आपस में बुरी तरह उलझ गये. इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. दंडाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि गांव में होने वाले बड़े आयोजनों की जानकारी प्रशासन को दें. ताकि इस तरह की दूसरी घटना न हो. उन्होंने दोनों गांव के लोगों से स्वच्छ वातावरण बनाने में सहयोग की अपील की.

डीएसपी ने लोगों से कहा कि कानून को अपने हाथ में नहीं लें. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से 50-50 लोगों को अरोपी बनाया गया है. प्रशासन तत्काल गिरफ्तार नहीं करेगी. दोनों गांव के लोग सुलहनामा पत्र थाना को उपलब्ध करायें. बैठक में जदयू नेता बटेश्वर मेहता, सपा के दिगंबर मेहता, झामुमो के आरके मेहता, आजसू के प्रदीप मेहता, जिप सदस्य उमेश मेहता, राजेंद्र मेहता, भुनेश्वर मेहता, लीलो मेहता, उदय भगत, किशोरी नंदन मेहता, वजीर मेहता, बालेश्वर महतो समेत दोनो गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें