Advertisement
कॉलेज गेट पर जड़ा ताला, हंगामा
हजारीबाग : विनोबाभावे विवि लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों ने निदेशक को हटाने की मांग की और हंगामा किया. लॉ के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को सुबह कॉलेज में निदेशक डॉ आरवाइ प्रसाद को हटाने के लिए घंटों नारेबाजी की. बाद में निदेशक को कॉलेज से बाहर करते हुए मेन गेट पर ताला जड़ दिया. इधर, घटना […]
हजारीबाग : विनोबाभावे विवि लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों ने निदेशक को हटाने की मांग की और हंगामा किया. लॉ के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को सुबह कॉलेज में निदेशक डॉ आरवाइ प्रसाद को हटाने के लिए घंटों नारेबाजी की.
बाद में निदेशक को कॉलेज से बाहर करते हुए मेन गेट पर ताला जड़ दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, कुलसचिव डॉ एसके सिन्हा एवं प्रोक्टर लॉ कॉलेज पहुंचे, जहां विद्यार्थियों ने निदेशक की शिकायत की और हटाने की मांग की. प्रतिकुलपति ने विद्यार्थियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद विद्यार्थी शांत हुये.
लॉ कॉलेज में सेमेस्टर वन की आतंरिक परीक्षा चल रही है. समेस्टर वन के विद्यार्थियों ने निदेशक पर आरोप लगाया है कि निदेशक परीक्षा के दौरान बेवजह चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं, जो गलत है. निदेशक परेशान करने के लिए नामांकन की जांच की बात कहते हैं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमानुसार लॉ कॉलेज में निदेशक का कोई पद नहीं है, जबकि विभावि ने सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ आरवाइ प्रसाद को लॉ कॉलेज के निदेशक पद पर नियुक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement