Advertisement
ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत से हंगामा
हजारीबाग : काली बाड़ी रोड पहली गली मे स्थित जेपी मेमोरियल अस्पताल मे इलाजरत व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के परिजनो ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही मुवाअजे की मांग भी की है. अस्पताल के संचालक सह चिकित्सक द्वारा […]
हजारीबाग : काली बाड़ी रोड पहली गली मे स्थित जेपी मेमोरियल अस्पताल मे इलाजरत व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के परिजनो ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही मुवाअजे की मांग भी की है.
अस्पताल के संचालक सह चिकित्सक द्वारा मृतक के परिजनों को पांच लाख का चेक दिये जाने के बाद मामला शांत हुआ. घटना की सूचना मिलने पर बरही विधायक मनोज कुमार यादव अस्पताल पहुंचें. उन्होंने परिजनो एंव अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कराया. मृतक पदमा थाना क्षेत्र के सरैया गांव के कारू महतो है. कारू महतो का इलाज डेढ़ माह से इस अस्पताल मे चल रहा था.
क्या है मामला : मृतक कारू महतो बवासीर की बीमारी से ग्रस्त था. मरीज का आपरेशन 24 अक्तूबर को किया गया था. वह अस्पताल में भरती था. सोमवार की सुबह चार बजे मरीज की मौत हो गयी.अस्पताल प्रबंधन ने शव को उसके गांव भेजा दिया. इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा होकर अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे. गुस्साये लोगो ने अस्पताल का शीशा तोड़ दिया. सूचना मिलने पर सदर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले को शांत कराया. ग्रामीणो ने बरही विधायक मनोज कुमार यादव को इसकी जानकारी दी. विधायक ने अस्पताल और मृतक के परिजनो के बीच वार्ता कराया.परिजन दस लाख रुपये मुअावजे के तौर पर मांग रहे थे. पांच लाख रुपये मुआवजा दिये जाने पर मामले को सुलझा लिया गया.
चिकित्सक ने कहा : अस्पताल के चिकित्सक डॉ पीएम सिन्हा ने कहा कि मरीज की मौत लापरवाही से नही हुई है. मरीज कारू महतो का आपरेशन 24 अक्टुबर को हुआ था. मलेरिया का भी इलाज चल रहा था. मरीज पांच वर्षो से बवासीर का कई चिकित्सकों से इलाज करा चुका था. सभी चिकित्सकों ने उसे रांची मे आॅपरेशन कराने का सलाह दी थी. 22 अक्टुबर को मरीज के परिजन आये और जबरन भरती कर इलाज करने को कहा. उसे कहा गया कि घाव काफी गहरा हो गया है और आपरेशन करने में रिस्क है. उनलोगों ने कहा कि उसका यहीं इलाज किया जाये. ऑपरेशन के बाद सोमवार सुबह मरीज की हालत अचानक बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement