Advertisement
गली-मुहल्ले में बह रही छठ गीत की बयार
बड़कागांव : स्वच्छता व लोक आस्था का पर्व चार दिवसीय छठ महापर्व चार नवंबर से शुरू होगा . बड़कागांव के हर गली-मुहल्लों में चहल -पहल बढ़ने लगी है. सुबह -शाम हर छठव्रतियों के घरों में भजन हो रहा है. बड़कागांव बाजार पटाखों की जगह अब छठ पर्व की पूजन सामग्रियों के बाजार में तब्दील हो […]
बड़कागांव : स्वच्छता व लोक आस्था का पर्व चार दिवसीय छठ महापर्व चार नवंबर से शुरू होगा . बड़कागांव के हर गली-मुहल्लों में चहल -पहल बढ़ने लगी है. सुबह -शाम हर छठव्रतियों के घरों में भजन हो रहा है.
बड़कागांव बाजार पटाखों की जगह अब छठ पर्व की पूजन सामग्रियों के बाजार में तब्दील हो गया है. छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने खरीदारी शुरू कर दी है .यह पवित्र पर्व नहाय -खाय के साथ शुरू होगा. गुरुवार को छठव्रती गेहूं सुखाये व पैसरा धान खेतों से सिरकर लाये .उससे आरवा चावल बनाकर पूजा -अर्चना करेंगे.
महिलाएं दुधि मिट्टी व चूने से पूजन स्थलों को रंगाई -पोताई की. छठव्रती चार नवंबर को घर की साफ-सफाई कर के उसे पवित्र करेंगे. इसके बाद नदी घाट जाकर स्नान करेंगे .माता छठ की प्रार्थना कर नहाय-खाय का प्रसाद ग्रहण करेंगे. दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पंचमी को पांच नवंबर को खरना व छह नवंबर को प्रथम अर्घ्य तथा सात नवंबर को द्वितीय अर्घ्य देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement