सरदार अवतार सिंह बने श्री गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष
हजारीबाग : हजारीबाग गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह बने. सोमवार को गुरु द्वारा परिसर में अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान हुआ. सरदार अवतार सिंह को 172 मत और सरदार कुलवंत सिंह को 125 मत मिले. सिख समाज के 327 पुरुष मतदाताओं में से 301 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया.
चार मत रद्द घोषित हुए. सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ. चुनाव प्रभारी सरदार सतपाल सिंह बग्गा और सरदार प्रीतम सिंह ने मतों की गिनती के बाद सरदार अवतार सिंह को विजय घोषित किया.
परिवार की तरह मिल कर काम करेंगे : चुनाव जीतने के बाद सरदार अवतार सिंह ने कहा कि मेरी प्राथमिकता समाज को जोड़ कर साथ लेकर चलना है. सभी के सुख-दुख में उपस्थित रहना है. एक परिवार की तरह मिल कर समाज के लिए काम करना है. समाज के सभी लोगों का आशीर्वाद आगे काम करने के लिए चाहिए.
बधाई दी : इधर अवतार सिंह की जीत के बाद सभी समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें बधाई दी. बधाई देनेवालों में सरदार जसवंत सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह, सरदार दिलीप सिंह, सुरेश होर्रा, रोमी सलूजा, रोशन कालरा, बॉबी बग्गा, देवेंद्र सिंह बग्गा, आनंद कालरा, सम्मी होर्रा, संजय पसरीचा, कुलवीर सिंह कालरा, सन्नी बग्गा, अनुप सिंह गांधी, गुलशन राज, परमवीर सिंह, कुलवीर सिंह, कवलजीत सिंह लवली, बिल्लू, कल्याण सिंह समेत समाज के सभी लोगों ने उन्हें बधाई दिया है. जीत के बाद सरदार अवतार सिंह सभी से मिल कर बधाई लेते हुए खुशी का इजहार कर रहे थे.