27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 करोड़ का कारोबार

हजारीबाग : हजारीबाग समेत आसपास के इलाके में धनतेरस के दिन बंपर खरीदारी हुई. मुख्य सड़क से लेकर चौक-चौराहों तक की दुकानों में भीड़ उमड़ी रही. लोगों ने यहां जमकर खरीदारी की. दिन के 10 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक बाजार में भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान बर्तन दुकानों से लेकर अॉटोमोबाइल […]

हजारीबाग : हजारीबाग समेत आसपास के इलाके में धनतेरस के दिन बंपर खरीदारी हुई. मुख्य सड़क से लेकर चौक-चौराहों तक की दुकानों में भीड़ उमड़ी रही. लोगों ने यहां जमकर खरीदारी की. दिन के 10 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक बाजार में भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान बर्तन दुकानों से लेकर अॉटोमोबाइल के शोरूम तक में भीड़ लगी रही. शुक्रवार को शहर की दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया था.
दिन चढ़ते ही बाजार में रौनक: दिन के नौ बजे से ही वाहनों के शोरूम में नयी गाड़ियों की खरीदारी के लिए चहल पहल शुरू हो गयी थी. लोग वाहन खरीदने के लिए परिवार के साथ पहुंच रहे थे.
वहीं दिन दिन चढ़ने के साथ ही ज्वेलरी शॉप, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मिठाई, पटाखे, रेडिमेड गारमेंट व सजावटी सामानों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. कारोबारियों के अनुसार इस बार शहर में 60 करोड़ से भी अधिक के कारोबार की उम्मीद है. खरीदारी का दौर देर रात तक चलता रहा.
करोड़ों का हुआ कारोबार: धनतेरस के मौके पर बाजार में करोड़ों का कारोबार हुआ. व्यापारियों के अनुमान के मुताबिक हजारीबाग शहर में एक दिन में 60 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ.
सबसे अधिक कारोबार सर्राफा और रियल एस्टेट के क्षेत्र में हुआ. सर्राफा कारोबार 10 करोड़ तक, ऑटोमोबाइल सेक्टर 20 करोड़ तक, इलेक्ट्रॉनिक चार करोड़ तक, बर्तन, गिफ्ट आइटम, आतिशबाजी का कारोबार पांच करोड़, रियल एस्टेट में 15 से 20 करोड़ तक का कारोबार हुआ.
गणेश-लक्ष्मी के सिक्कों की बिक्री: लोग चांदी के सिक्कों में गणेश लक्ष्मी, कलश और मूर्तियोंवाले सिक्के ज्यादा पसंद कर रहे थे. चांदी के सिक्कों के साथ सोने की सिक्कों की भी जबरदस्त मांग रही.
सड़क किनारे सजी दुकानें: धनतेरस एवं दीपावली को लेकर हजारीबाग की सड़कों के किनारे रुई, लक्ष्मी पाने, मिट्टी के दीपक, सजावटी सामान, क्रॉकरी, फूलों की दुकानें लगी हुई है. यहां सस्ते दामों में सामान उपलब्ध हैं. यहां भी खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी रही.
बरतन बाजार में छायी रौनक
धनतेरस के दिन बर्तनों की दुकानों में चमक देखने लायक थी. लोगों की सबसे अधिक भीड़ बर्तन के दुकानों में ही देखी गयी. बाजार में इस साल कॉपर बेस स्टील के साथ कांच का ट्रेंड बरकरार रहा.
एक्सचेंज ऑफर के चलते किचन वेयर में भी उछाल रहा. प्रेशर कुकर, माइक्रोवेव, नॉन स्टिक बर्तनों के साथ डिनर सेट की खासी मांग थी. खासकर एल्युमिनियम के प्रति लोगों में आयी जागरूकता के चलते स्टील और नॉन स्टिक कुकर की मांग भी काफी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें