हजारीबाग : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान में जन सहभागिता एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता बढ़ाने के लिए तथा खुले में शौच से मुक्त गांव, पंचायत, प्रखंड एवं जिला बनाने के उद्देश्य से चलकुशा प्रखंड सभागार में शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रमुख चलकुशा प्रखंड लखी देवी ने की. डीसी रविशंकर शुक्ला ने स्वच्छ भारत मिशन संबंधी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए शौचालय निर्माण में गति लाने की अपील की. चलकुशा प्रखंड में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण के लिए 10 नवंबर, 2016 तक तिथि निर्धारित है. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से अभियान चलाकर शौचालय निर्माण पूरा करने की अपील की.
पटाखा दुकानों का निरीक्षण: डीसी रविशंकर शुक्ला ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं बरही को पटाखादुकानों का निरीक्षण कर लाइसेंस की जांच का निर्देश दिया है. पटाखों की दुकान में आग लगने की संभावना को देखते हुए दुकानों के आसपास फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं रहने पर इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.