विष्णुगढ़ : थाना क्षेत्र के करगालो गांव के दर्शन साव ने पत्नी से तंग आ कर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में मृतक के पिता चेतो साव ने विष्णुगढ़ थाना में करगालो गांव के सूकर अंसारी एवं विंदवा देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
क्या है मामला : बताया जाता है कि करगालो गांव के दर्शन साव की पत्नी विंदवा देवी किसी दूसरे युवक से प्यार करती थी. पत्नी को दर्शन सोनी ने कई बार समझाया. कई बार पंचायत भी हुई. लेकिन विंदवा देवी नहीं मानी. तंग आकर पति दर्शन सोनी ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया.
कुएं में डूबने से महिला की मौत
केरेडारी. थाना क्षेत्र के ग्राम जोको निवासी विशुन साव की 19 वर्षीय पत्नी आरती देवी की मौत कुएं में डूबने से हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया.
निशा हत्या मामले का एक आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग : नाबालिग लड़की के अपहरण व हत्या मामले के एक नामजद आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेरू गांव का युवक शमीम मियां (पिता महुद मियां) है. शमीम से मुफस्सिल पुलिस पूछताछ कर रही है. यहां बता दें कि डंडईखुर्द गांव की निशा कुमारी गायब हो गयी थी. इस संबंध में उसके परिजनों ने अपहरण का मामला 31 जनवरी 2014 को दर्ज कराया था. पकड़ा गया आरोपी शमीम मियां इस कांड का नामजद आरोपी है. तीन दिन बाद निशा का शव डंडईखुर्द स्थित एक कुएं से बरामद हुआ था.
मारपीट में घायल
बरकट्ठा. मारपीट में दशरथ मोदी (42 वर्ष) पिता चौधरी मोदी बरकट्ठाडीह निवासी घायल हो गये. घटना शुक्रवार रात आपसी विवाद को लेकर हुई. इनका इलाज बरकट्ठा अस्पताल में किया गया.